13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Andolan : किसान आंदोलन के बीच हरियाणा-पंजाब में CBI की बड़ी कार्रवाई, अनाज गोदामों पर छापा

Kisan Andolan : पंजाब-हरियाणा में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. भारी सुरक्षा के बीच जांच एजेंसी की टीमों ने एफसीआई, पनग्रेन और पंजाब वेयरहाऊसिंग के गोदामों पर छापा मारा है. CBI raids Punjab godowns

Kisan Andolan : पंजाब-हरियाणा में सीबीआई ने बड़ी (CBI raids Punjab godowns) कार्रवाई की है. भारी सुरक्षा के बीच जांच एजेंसी की टीमों ने एफसीआई, पनग्रेन और पंजाब वेयरहाऊसिंग के गोदामों पर छापा मारा है. पंजाब में 40 तो हरियाणा में 10 जगह छापे मारे गए. पंजाब में गुरुवार देर रात में भी छापे की कार्रवाई हुई. सीबीआई टीमें 2019-20 और 2020-21 के दौरान गेहूं और चावल की खरीद के सैंपल ले रही हैं.

लुधियाना के जगरांव की अनाज मंडी स्थित वेयर हाउस में सीबीआई की टीम सर्च कर रही है. वहीं फिरोजपुर के गांव गोखिवाला में एफसीआई के गोदाम पर छापा पड़ा. हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार को सुबह होते ही एफसीआई के गोदामों में सीबीआई की टीमें पहुंचीं. अधिकारियों ने गोदाम के अंदर आते ही मैनेजर और सुपरवाइजर को भी तलब कर लिया.

Also Read: Farmers Protest in Delhi LIVE Updates: रविवार को बागपत में होगी पंचायत, फिर दिल्ली कूच करेंगे : नरेश टिकैत

इसके साथ ही टीम ने गोदामों में रखी गेहूं की जांच शुरू कर सैंपल भर लिए. मंगाला, पन्नीवाला मोटा और ऐलनाबाद में गोदामों पर भी छापे पड़े हैं. सूत्रों के अनुसार सिरसा में सीबीआई की पांच से ज्यादा टीमें आई हैं जो अलग-अलग गोदामों की जांच कर रही हैं. एक टीम मंगाला में बने हैफेड के गोदाम में पहुंची और रिकॉर्ड तलब कर जांच शुरू कर दी.

अंदेशा जताया जा रहा है कि सीबीआई की टीमें देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर गेहूं का स्टॉक जांचने के लिए आई है. वहीं सीबीआई की इस तत्परता की कार्रवाई से कुछ घोटाले का अंदाजा लगाया जा रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें