26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Andolan Updates : राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती, कृषि मंत्री तोमर का पलटवार

Kisan Andolan LIVE Updates : नए कृषि कानूनों के खिलाफ मोदी सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन पिछले 69 दिनों से जारी है. वहीं मंगलवार को किसानों का विरोध प्रदर्शन को लेकर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में भी गतिरोध बरकरार रहा. विपक्ष कृषि कानूनों, किसानों के मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग पर अड़ा रहा. आज भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत हरियाणा के जींद में होने वाली महापंचायत में शामिल होने वाले हैं. वहीं 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पलटवार

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी के ट्वीट पर बयाने देते हुए कहा, राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती. अगर 'एम' से शुरू करें तो मोती लाल नेहरू का भी नाम आता है, इसलिए उन्हें देखकर टिप्पणी करनी चाहिए.

किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर राजनीति कर रही है कांग्रेस, राहुल पर संबित पात्रा का पलटवार

कांग्रेस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा, राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर फिर से किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की और साथ ही साथ हमने देखा कि किसानों के माध्यम से लोगों को भड़काने का काम भी किया.

राहुल बोले - किसान पीछे हटने वाले नहीं, एक दिन सरकार को लेना ही होगा कृषि कानून वापस

किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि किसान पीछे नहीं हटेंगे. सरकार को ही एक दिन पीछे हटना होगा. राहुल गांधी ने एक बार फिर से कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बजट पर भी बड़ा हमला किया और कहा, सरकार ने न्याय योजना जैसा काम किया होता, छोटे व्यापारियों के बारे सोचा होता.

राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को दी चुनौती

जींद की महापंचायत से राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि हमने अभी सरकार से बिल वापस की बात कही है, अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा. अभी समय है सरकार संभल जाये. राकेश टिकैत ने सरकार को बेबाक अंदाज में चुनौती दी है.

जींद महापंचायत में मंच गिरा

किसानों की जींद महापंचायत में एक मंच गिर गया है. बताया जा रहा है कि महापंचाजत में भीड़ बहुत ज्यादा है और मंच पर ज्यादा लोग चढ़ गये थे.

जींद की महापंचायत में कृषि बिल को वापस लेने का प्रस्ताव पास

जींद में आयोजित किसानों की महापंचायत में कृषि बिल को वापस लेने का प्रस्ताव पास किया गया है. इस महापंचायत में राकेश टिकैत हैं मौजूद. इस महापंचायत में किसानों ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है. इसके अलावा लापता किसानों का पता लगाने और किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग भी की है.

राकेश टिकैत की मौजूदगी में जींद में शुरू हुई महापंचायत

राकेश टिकैत की मौजूदगी हरियाणा के जींद किसानों की महापंचायत शुरू हो गयी है. इस महापंचायत में किसानों के प्रदर्शन का भविष्य तय किया जायेगा. साथ ही आगे की रणनीति भी बनेगी. जींद रवाना होने से पहले राकेश टिकैत ने कहा कि हम दबाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लापता किसानों पर कही ये बात 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन में जो लोग हिस्सा लेने आए थे वे अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं. दिल्ली के अलग-अलग ज़िलों में जिन लोगों को किसान आंदोलन के संबंध में गिरफ्तार किया गया है उनकी हमने कल एक लिस्ट बनाई है. ये लिस्ट हम जन सूचना के लिए जारी कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने 26 जनवरी को राजधानी में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर विचार करने से इनकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सरकार के समक्ष प्रतिनिधित्व दर्ज करने की अनुमति दी.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा जींद में होनी वाली महापंचायत में किसानों को सही दिशा में विचार करना चाहिए. सरकार 3 कानूनों को डेढ़ साल तक अमल नहीं करेगी और इसमें जो भी सुधार करना होगा उसके लिए वो तैयार है,उन्हें पंचायत में इन सब पर चर्चा करना चाहिए और आंदोलन को खत्म करना चाहिए.

जींद में शुरू हुई महापंचायत

जींद ज़िले में महापंचायत जारी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत में हिस्सा लेंगे.

राकेश टिकैत का ऐलान- छह फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में नहीं होगा चक्का जाम

किसान नेता राकेश टिकैत ने आजतक के साथ बातचीत में कहा है कि छह फरवरी को आयोजित चक्का जाम दिल्ली-एनसीआर में नहीं होगा, लेकिन हम किसी दबाव के आगे झुकने वाले नहीं हैं. टिकैत ने पुलिस पर यह आरोप लगाया कि वे किसानों का प्रदर्शन जबरदस्ती बंद करवाना चाहते हैं, लेकिन किसान कमजोर नहीं पड़ने वाले हैं.

दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर 1 लाख का इनाम किया घोषित 

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को हिंसा के आरोप में दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक को 50,000 रुपये ऐलान किया है.

राकेश टिकैत ने मोदी सरकार से कही ये बात 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज हम जींद जा रहे हैं, हमारा उद्देश्य यही रहेगा कि हम सभी गांव में जाएंगे और उन्हें इकठ्ठा करेंगे. जब तक सरकार किसानों की मांग को पूरा नहीं करते तब तक पूरे देश में ऐसी ही महापंचायत चलेगी.

26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा.

मायावती ने मोदी सरकार से किया ये मांग 

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि नये कृषि कानूनों की वापसी की वाजिब माँग को लेकर खासकर दिल्ली की सीमाओं पर आन्दोलित किसानों के प्रति सरकारी रवैये के कारण संसद के बजट सत्र में भी जरूरी कामकाज व जनहित के खास मुद्द पहले दिन से ही काफी प्रभावित हो रहे हैं। केन्द्र किसानों की माँग पूरी करके स्थिति सामान्य करे.

कांग्रेस के सांसद गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में चल रहे किसान आंदोलन पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.

गिरिराज सिंह ने साधा विपक्ष पर निशाना 

विपक्षी पार्टियों द्वारा सदन में कृषि क़ानूनों को वापस करने की मांग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इन सब लोगों ने मिलकर कृषि बिलों को पास किया था. कांग्रेस का तो चेहरा ही नहीं है कि वे कुछ बोले. अब ये किसानों के कंधों पर अपनी गिरती हुई साख को उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

मशहूर सिंगर रिहाना ने किसानों के समर्थन में

मशहूर सिंगर और परफॉर्मर रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. रिहाना ने ट्विटर पर एक न्यूज शेयर की है, जिसमें किसान आंदोलन की वजह से प्रभावित इंटरनेट सेवा का जिक्र है.

सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई 

26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा.

हरियाणा में महापंचायत में शामिल होंगे टिकैट 

आज भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत हरियाणा के जींद में होने वाली महापंचायत में शामिल होने वाले हैं. इस दौरान हरियाणा के किसान और खाप मिलकर आगे आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे.

किसानों ने केजरीवाल से की ये अपील

संयुक्त किसान मोर्चा के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के विरूद्ध कथित ‘षड्यंत्र' की न्यायिक जांच कराने का उनसे आग्रह किया. मोर्चा के नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार ने उन्हें सूचित किया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार 115 किसान तिहाड़ जेल में बंद हैं और मोर्चा ने सभी की मेडिकल बोर्ड से चिकित्सकिय परीक्षण कराने की मांग की.

साथियों की रिहाई के बाद होगी बातचीत - संयुक्त किसान मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मंगलवार को कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ‘उत्पीड़न' बंद होने और हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई तक सरकार के साथ किसी तरह की ‘औपचारिक' बातचीत नहीं होगी. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा, ऐसा लगता है कि सरकार किसानों के प्रदर्शन को विभिन्न राज्यों से समर्थन बढ़ने से बहुत डरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें