22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Mahapanchayat: करनाल में मिनी सचिवालय किसानों ने किया घेराव

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर अड़े किसान अब जगह-जगह महापंचायत कर रहे हैं. आज हरियाणा के करनाल में किसान महापंचायत कर रहे हैं. किसानों ने मिनी सचिवालय का घेराव भी किया. हरियाणा सरकार दिन भर अलर्ट रही. प्रदेश सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी.

लाइव अपडेट

करनाल में मिनी सचिवालय का घेराव करने चले किसान

करनाल में किसानों की वार्ता विफल हो गयी है. किसान महापंचायत के बाद किसान मिनी पंचायत का घेराव करने के लिए मार्च कर रहे हैं.

किसानों के मुद्दे का हल निकलेगा, बोले- खट्टर

करनाल में किसानों की महापंचायत जारी है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उम्मीद जतायी है कि किसानों के मुद्दे का हल जल्द निकलेगा. उन्होंने कहा कि 11 सदस्यीय कमेटी की वार्ता चल रही है.

शांतिपूर्ण तरीके से रैली करें किसान

करनाल में किसानों का पहुंचना जारी है. कई जिलों से किसानों का जत्था महापंचायत के लिए पहुंच रहा हैं. किसानों का कहना है कि वो हर कीमत में जिला सचिवालय जाएंगे. वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री का कहना है कि, किसान शांतिपूर्ण तरीके से रैली करें, कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं दिया जाएगा.

हरियाणा में आंदोलन की जरूरत नहीं

हरियाणा के कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने किसानों के महापंचायत पर कहा है कि, अगर किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हैं तो किसी को दिक़्क़त नहीं होगी. वहीं, उन्होंने किसान जत्थेदार और नेताओं से प्रार्थना है कि अभी हरियाणा में आंदोलन की जरूरत नहीं है, क्योंकि 3 कृषि क़ानून अभी लागू नहीं हैं. (एएनआई)

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

किसानों के महापंचायत को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 10 कंपनियों के साथ सुरक्षाबलों की 40 कंपनियों को तैनात किया गया है. वहीं, कई रुट में बदलाव किया गया है.

इन जिलों में बंद है इंटरनेट 

किसानों की महापंचायत में कोई हंगामा न हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और कैथल में रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. साथ ही बल्क मैसेज पर भी रोक लगा दी है.

पुलिस करेगी किसानों से बात 

करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा है कि, पुलिस इसलिए तैनात की गई है कि कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई भी गैरक़ानूनी गतिविधि न हो. किसान महापंचायत के दौरान हम बातचीत भी करेंगे और चाहेंगे कि मामले का बातचीत से हल निकले. (एएनआई)

Farmer Protest: भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात

किसान महापंचायत को लेकर भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मियों को किया गया तैनात.

Karnal Police alert: सुरक्षा के कड़े इंतजाम

किसान महापंचायत को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. पुलिस अलर्ट है. धारा 144 लगा दी गई है. करनाल समेत 5 जिलों में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

Kisan Mahapanchayat: धारा 144 लागू

किसानों के महापंचायत को देखते हुए प्रदेश सरकार ने धारा 144 लगा दिया है. और इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. इसके साथ ही बल्क मैसेज पर पर रोक लगा दी गई है.

Karnal Kisan Mahapanchayat: करनाल में किसानों का आज महापंचायत

केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानून के खालाफ अब किसान महापंचायत कर रहे हैं. इस कड़ी में किसानों ने आज यानी मंगलवार को हरियाणा के करनाल में महापंचायत का आयोजन किया है. इससे पहले किसानों ने यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत की थी.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें