Kisan Tractor Parade: दिल्ली में कृषि कानूनों (Farms Laws) को वापस लेने की मांग पर जबरदस्त घमासान देखा जा रहा है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) में कई जगह हिंसा देखे गए. यहां तक कि लाल किले पर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए झंडा फहरा दिया. इस घटना पर कई प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने भी बयान जारी करके घटना पर अपनी बातों को सामने रखा.
Also Read: Farmers Tractor Rally: ट्रैक्टर रैली में हिंसा पर कुमार विश्वास दुखी, आंदोलन की सफलता के लिए बताए चार सूत्र
नांगलोई में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
#WATCH: Security personnel resort to lathicharge to push back the protesting farmers, in Nangloi area of Delhi. Tear gas shells also used.#FarmLaws pic.twitter.com/3gNjRvMq61
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Also Read: Farmers Tractor Rally LIVE: लाल किले पर किसानों का प्रदर्शन, योगेंद्र यादव ने कहा गलत, हिंसा से राहुल गांधी चिंतित, ITO पर एक मौत
दिल्ली में किसानों के हिंसक प्रदर्शन पर नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में राकेश टिकैत ने कहा ‘हमें पता है आंदोलन में कौन तनाव उत्पन्न कर रहा है. हमने उनकी पहचान कर ली है. हंगामा करने वाले राजनीतिकि दलों से जुड़े हैं. वो आंदोलन को बदनाम करना चाहते हैं.’ किसान नेता राकेश टिकैत का बयान ऐसे समय सामने आया है जब दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों का हिंसक प्रदर्शन दिखा.
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में कई जवानों को चोटें आई हैं. ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी सिंह ने पत्रकारों को बताया ‘हम सुबह से किसानों से अपील कर रहे हैं कि जो रास्ता दिल्ली पुलिस के साथ बैठक में तय हुआ है उसका पालन करें. काफी लोग उस रास्ते से चले गए हैं. लेकिन कई लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, बैरिकेड तोड़े. हमारे कुछ लोग घायल हुए हैं.’