Kopri Pachpakhadi Election 2024 Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. कोपरी-पचपखड़ी सीट पर इस विधानसभा के लोगों की खास नजर है. यहां से सीएम एकनाथ शिंदे आगे चल रहे हैं. शिंदे 1,14,936 वोट से आगे हैं.
ठाणे के कोपरी-पचपखड़ी सीट काफी अहम है. यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मुकाबला उनके गुरु दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे से है. शिंदे सीट को बरकरार रखने की कोशिश में हैं. शिवसेना (यूबीटी) के टिकट पर दिघे चुनाव लड़ रहे हैं. शिंदे ने 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन बार सीट जीती है. वे पहली बार 2004 में ठाणे से विधायक चुने गए थे. इस बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्वाचन क्षेत्र कोपरी-पचपाखड़ी में 59.85 प्रतिशत मतदान हुआ.
Kopri Pachpakhadi Assembly Election Result: 2019 में एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था
2019 में कोपरी पाचपाखाडी में कुल 65.36 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने 2014 के चुनावों में भी शिवसेना के टिकट पर 100,420 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.