21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krishi Bill 2020, Farmers Strike Live Update : कृषि बिल के खिलाफ देश भर में किसानों का प्रदर्शन, नर कंकाल लेकर विरोध कर रहे तमिलनाडु के किसान

Krishi Bill 2020, Farmers Strike: कृषि बिल के विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में आज किसानों ने देशव्यापी हड़ताल (nationwide bandh) का आह्वान किया है. आंशका है कि आज किसान उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं. बता दें कि हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) के किसान इस बिल के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध दर्ज कर रहे हैं. बिल के विरोध में अब किसानों संगठनों के अलावा कांग्रेस (Congress) और सपा (SP) का भी समर्थन मिल रहा है. जानकारी के अनुसार आज किसानों के 31 संगठनों ने बंद का एलान किया है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain amrinder singh) ने किसानों के बंद का समर्थन करते हुए कहा कि आज प्रदेश में धारा 144 का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. किसानों के देश्व्यापी हड़ताल से संबंधित हर अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

नर कंकाल के साथ किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

तमिलनाडु: राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय नदी इंटरलिंकिंग किसान संघ #FarmBills के खिलाफ प्रदर्शन करने के अनोखा तरीका अपनाया. किसानों ने त्रिची में कलेक्टर कार्यालय के बाहर मानव खोपड़ियों, जंजीरों और नर कंकाल के साथ प्रदर्शन किया.

नोएडा में किसानों का प्रदर्शन

नोएडा: भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने #FarmBills के खिलाफ दिल्ली की सीमा के पास सड़कों पर प्रदर्शन किया. हालांकि मौके पर पुलिस तैनात है. एडिशनल डीसीपी नोएडा ने कहा कि हमने ट्रैफ़िक को डायवर्ट किया है ताकि लोगों को किसी अनिश्चितता का सामना न करना पड़े.

किसानों के पास जाये बीजेपी कार्यकर्ता

कृषि बिल पर किसानों के विरोध के देखते हुए कहा की सभी बीजेपी कार्याकर्ताओं को किसानों तक पहुंचना चाहिए और उन्हें नए कृषि सुधारों के महत्व और पेचीदगियों के बारे में बहुत ही सरल भाषा में समझाना चाहिए कि नया कानून उन्हें कैसे सशक्त बनायेगा. हमारा जमीनी संपर्क आभासी दुनिया में फैले झूठ और अफवाहों का भंडाफोड़ करेगा.नोएडा में किसानों का प्रदर्शन

नोएडा: भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने #FarmBills के खिलाफ दिल्ली की सीमा के पास सड़कों पर प्रदर्शन किया. हालांकि मौके पर पुलिस तैनात है. एडिशनल डीसीपी नोएडा ने कहा कि हमने ट्रैफ़िक को डायवर्ट किया है ताकि लोगों को किसी अनिश्चितता का सामना न करना पड़े.

अपने खेत में मजबूर बन जायेगा किसान: प्रियंका गांधी वाड्रा

किसानों से MSP छीन ली जाएगी. उन्हें कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा. न दाम मिलेगा, न सम्मान. किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा. भाजपा का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है. हम ये अन्याय नहीं होने देंगे.

नया कृषि कानून हमारे किसानों को गुलाम बना देगा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कृषि बिल के खिलाफ किसानों के विरोध का समर्थन किया और कहा की एक त्रुटिपूर्ण जीएसटी ने एमएसएमई को नष्ट कर दिया. नए कृषि कानून हमारे किसानों को गुलाम बनाएंगे.

ट्रैक्टर के ऊपर बैठकर तेज प्रताप ने जताया विरोध

कृषि बिल के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में तेज प्रताप यादव भी सड़क पर उतरे और ट्रैक्टर के हुड के ऊपर बैठकर अपना विरोध दर्ज कराया.

किसान विरोधी है कृषि बिल : तेजस्वी यादव

कृषि बिल का विरोध करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने हमारे 'अन्नदाता' को 'निधि दाता' के माध्यम से कठपुतली बना दिया है. #FarmBills किसान विरोधी हैं और इसलिए वो इसका विरोध कर रहे हैं. सरकार ने कहा था कि वे 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे, लेकिन ये बिल उन्हें गरीब बना देंगा. बिल के माध्यम से कृषि क्षेत्र का कॉर्पोरेटकरण किया गया है

ट्रैक्टर चलाकर तेजस्वी ने जताया विरोध

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर चलाकर कृषि बिल के खिलाफ किसानों के विरोध का समर्थन किया और #FarmBills के विरोध में भाग लिया

किसानों के विरोध में राजद भी शामिल

बिहार: राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के कार्यकर्ताओं ने भैंस की सवारी करके कृषि बिल का विरोध किया

अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

पंजाब: भारतीय किसान यूनियन और रिवॉल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी ऑफ़ इंडिया (RMPI) के तत्वावधान में, किसानों ने #FarmBills के विरोध में जालंधर में फिल्लौर के पास अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है.

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस तैनात

दिल्ली: संसद में पारित #AgricultureBills के खिलाफ आज किसानों द्वारा बुलाए गए देशव्यापी विरोध के मद्देनजर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के पास चिल्ला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

कर्नाटक: कर्नाटक-तमिलनाडु राजमार्ग पर किसानों का प्रदर्शन

कर्नाटक राज्य किसान संघ के सदस्य संसद में पारित #FarmBills के खिलाफ कर्नाटक-तमिलनाडु राजमार्ग पर बोम्मनहल्ली के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों कि गयी है और विरोध के दौरान COVID सुरक्षा मानदंडों का पालन कराया जा रहा है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पंजाब: संसद में पारित #FarmBills के खिलाफ आज किसानों के विरोध को देखते हुए अमृतसर शहर में तैनात किया गया है. एसीपी ने कहा कि "पूरे शहर में हर चौराहे और लेवल क्रॉसिंग पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

पंजाब: टॉल प्लाजा के पास तैनात किये जा रहे हैं पुलिसकर्मी

#FarmBills पर आज किसानों द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा के आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. एसएचओ लाडोवाल ने कहा कि "सभी तैयारियां कर ली गयी है, अतिरिक्त बल तैनात किए गए. किसान नेताओं ने हमें आश्वासन दिया है कि विरोध शांतिपूर्ण होगा।"

एसपी ने दिया किसानों को समर्थन

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होगी. पार्टी ने कृषि बिलों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है और कहा है कि वे हर जिले में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे और जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे.

कृषि बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस ने कृषि संबंधी विधेयकों को ‘संघीय ढांचे के खिलाफ और असंवैधानिक’ करार देते हुए कहा कि इन ‘काले कानूनों’ को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जायेगी. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र ने कृषि से जुड़े विधेयकों के माध्यम से देश में नयी जमींदारी प्रथा का उद्घाटन किया है तथा इस कदम से मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा. दावा किया कि अगर कानून बना, तो यह संघीय ढांचे के विरूद्ध होगा.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने की किसानों से अपील

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे आज कृषि विधेयकों के खिलाफ भारत बंद के दौरान कानून और व्यवस्था को कड़ाई से बनाए रखें और सभी # COVID19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें.

13 जोड़ी ट्रेनें रद्द

अंबाला रेलवे स्टेशन के निदेशक बीएस गिल ने कहा कि कृषि बिलों के विरोध के खिलाफ एहतियात के तौर पर 13 जोड़ी ट्रेनों को अल्पकालिक तौर पर रद्द किया गया है. हम पंजाब के लिए रेल मार्गों से बच रहे हैं.

जारी है 'रेल रोको' आंदोलन

पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति ने #FarmBills के विरोध में अमृतसर में अपना 'रेल रोको' आंदोलन जारी रखा है. बता दें कि किसान मजदूर संघर्ष समिति बिल के खिलाफ 24 से 26 सितंबर तक 'रेल रोको' आंदोलन कर रही है

पहले हाथ जोड़े, अब दिल्ली हिलायेंगे : हरसिमरत

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हरसिमरत कौर बादल और उनकी पार्टी अकाली दल के तेवर तल्ख हो गये हैं. हरसिमरत ने गुरुवार को कहा कि हम पहले हाथ जोड़ते थे, लेकिन अब हम दिल्ली की दीवारें हिला कर रहेंगे. हरसिमरत कौर बादल का बयान किसानों के उस विरोध के बीच आया है, जिसका असर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में देखने को मिल रहा है है.

विरोध के कारण कैंसिल करनी पड़ी ट्रेन

कृषि सुधार विधेयकों के विरोध में पंजाब में किसान आंदोलन गुरुवार को उग्र हो गया. सड़कों पर उतरने के बाद किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इसके चलते रेलवे को 14 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी है. रेल अधिकारियों ने बताया कि 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें 24 सितंबर से 26 सितंबर तक निलंबित रहेंगी. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार बिलों को वापस नहीं लेती है, तो उनका आंदोलन और तेज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें