लाइव अपडेट
भारत में अबतक दी गयी 72 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज
भारत में अबतक 72 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज दी गयी है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गयी है. आज 59 लाख कोविड वैक्सीन की डोज दी गयी.
सीबीटीडी ने इनकम टैक्स भरने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई
सीबीटीडी ने इनकम टैक्स भरने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. यह सुविधा टैक्स पेयर्स को वर्ष 2021-22 के लिए दी गयी है.
ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 13वें ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स की अध्यक्षता करते हुए मुझे खुशी हो रही है. हमें सबका भरपूर सहयोग मिला है.
अमित शाह के आवास पर जम्मू-कश्मीर को लेकर अहम बैठक
अमित शाह के आवास पर जम्मू-कश्मीर को लेकर अहम बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में मनोज सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण पर रोक
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण पर रोक लगा दी है.
गणेश चतुर्थी के मौके पर पंडालों में दर्शन नहीं कर पायेंगे भक्त
गणेश चतुर्थी के मौके पर पंडालों में भक्त दर्शन नहीं कर पायेंगे. बीएमसी ने कल इस संबंध में गाइडलाइन जारी किया था और आज मुंबई पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
बोट में मरीन इंजन लगाने के लिए सरकार देगी 10 लाख रुपये का अनुदान
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि इस दुर्घटना मामले में अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. आज से निजी घाटों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा क्योंकि उनमें समुद्री इंजन नहीं है. अगर मालिक सिंगल इंजन को मरीन इंजन में बदलना चाहते हैं, तो सरकार 75 फीसदी सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये का अनुदान देगी.
जोरहाट नाव दुर्घटना : बचाये गये 50 लोग, 70 अब भी लापता, एनडीआरएफ ने बताया
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट पी. श्रीवास्तव का कहना है कि राज्य की रिपोर्ट के मुताबिक 50 लोगों को बचा लिया गया है और 70 लोग अब भी लापता हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटनास्थल के दौरे के बाद कहा कि जोरहाट और माजुली को जोड़ने वाला एक पुल निर्माणाधीन है. मंत्रियों का एक समूह इसकी प्रगति की समीक्षा करेगा.
राजस्थान के जालोर में हाईवे पर वायुसेना के लिए इमरजेंसी फील्ड लैंडिंग का हुआ उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में राजस्थान के जालोर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी फील्ड लैंडिंग का उद्घाटन किया.
बॉम्बे HC ने की कंगना रनौत की याचिका खारिज, मानहानी केस खारिज करने की थी मांग
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना रनौत पर गीतकार जावेद अख्तर द्वारा की गयी मानहानि के केस को रद्द करने वाली मांग को खारिज कर दिया है.
भारत में एक दिन में आए कोरोना के 43,263 नये मामले, 338 लोगों की मौत
देश में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 43,263 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 338 और लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हो गयी. इसी अवधि में 40,567 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में अब एक्टिव मामले 3,93,614 हो गये हैं. जबकि अब तक इस संक्रमण की चपेट में आने से 4,41,749 लोगों की मौत हो गयी है.
अमृतसर से इटली के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान शुरू
एयर इंडिया ने बुधवार से अमृतसर-रोम (इटली) की सीधी उड़ान फिर से शुरू कर दी है. अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक विपिन कांत सेठ ने बताया कि अब हमने अमृतसर को सीधे रोम से जोड़ा है. हर बुधवार की फ्लाइट अमृतसर से रोम के लिए रवाना होगी और शुक्रवार को रोम से लौटेगी.
PM मोदी के जन्मदिन पर भाजपा शुरू करेगी सेवा समर्पण अभियान
भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा समर्पण अभियान शुरू करने की घोषणा की है. 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.