16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check : आज से 5 राज्यों में फिर से LOCKDOWN ? जानिए इस दावे में कितना है दम

भारत कोरोना का संक्रमण (Coronavirus in india) लगातार बढ रहा है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें फिर से लॉकडाउन (Lockdown Again) लगाने की बात कही जा रही है. इस वीडियो रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार (Lockdown,Modi Govt) 5 राज्यों में फिर लॉकडाउन लागू करने की तैयारी कर रही है.

भारत कोरोना का संक्रमण लगातार बढ रहा है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें फिर से लॉकडाउन (Lockdown Again) लगाने की बात कही जा रही है. इस वीडियो रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार 5 राज्यों में फिर लॉकडाउन (Lockdown,Modi Govt) लागू करने की तैयारी कर रही है.

इस वायरल वीडियो के कैप्शन की बात करें तो इसमें लिखा है कि पांच राज्यों में लॉकडाउन लगाने की मंजूरी, मोदी सरकार ने किया ऐलान….इंटरनेट पर अब तक इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह यू ट्यूब पर अपलोड है.

इस वीडियो की सच्चाई आप भी जानें

-इस वायरल वीडियो की बात करें तो इसकी हेडिंग में 5 राज्यों में लॉकडाउन की बात नजर आ रही है. लेकिन, वीडियो को पूरा देखने पर आपको कहीं भी लॉकडाउन का जिक्र नहीं नजर आएगा. इसमें सिर्फ नाइट कर्फ्यू और दिल्ली में मास्क से जुड़े नियमों का उल्लेख नजर आ रहा है. इसका अर्थ है कि वीडियो में बड़े पैमाने पर व्यूज बटोरने के लिए भ्रामक हेडिंग देकर इस वीडियो का प्रसार किया जा रहा है.

Also Read: Naxal Attack : नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 7 जवान घायल

-आप भी इसकी सच्चाई का पता खुद लगाएं. गूगर सर्च इंजन में जाएं और अलग-अलग की-वर्ड सर्च करें. आपको भी हमारी तरह ऐसा करने से कोई खबर नहीं मिलेगी. जिससे यह बात स्पष्ट है कि केंद्र सरकार ने 5 राज्यों में लॉकडाउन लगाने का आदेश नहीं दिया है.

-गृह मंत्रालय की ओर से 25 नवंबर, 2020 को लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर है जो गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को लिखा है. इस पत्र में कंटेनमेंट जोन को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश की बात नजर आ रही है. इस पत्र में भी 5 राज्यों में लॉकडाउन लगाए जाने का कोई जिक्र नहीं नजर आ रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=kNOPl3D89vA&feature=emb_logo

देहरादून में लॉकडाउन की खबर : इधर देहरादून में 29 नवंबर से लॉकडाउन की अफवाहों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खारिज करने का काम किया है. सीएम ने ट्वीट कर सभी लोगों से भ्रम में नहीं आने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि सरकार लॉकडाउन का कोई निर्णय नहीं लिया है. कृपया इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. आपको बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर इस तरह की सूचना प्रसारित हो रही थी जिससे भ्रम की स्थिति बन गई थी.

Undefined
Fact check : आज से 5 राज्यों में फिर से lockdown? जानिए इस दावे में कितना है दम 3
Undefined
Fact check : आज से 5 राज्यों में फिर से lockdown? जानिए इस दावे में कितना है दम 4

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें