Lockdown: भारत में चीनी वायरस HMPV के पांच मामले सामने आए हैं. जिससे दहशत का माहौल तैयार हो गया है. लोग इसको लेकर चिंता करने लगे हैं. इस बीच एक्स पर Lockdown ट्रेंड करने लगा. लोग कोरोना महामारी से इसकी तुलना करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, “चीन हर बार कुछ न कुछ नया लेकर आता है, क्या होगा 2025 में.” कुछ यूजर यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर एक्स पर Lockdown क्यों ट्रेंड कर रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- चिंता की कोई बात नहीं
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के तीन मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है.” नड्डा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि “चीन में एचएमपीवी की हालिया खबरों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर, चीन और अन्य पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: HMPV Virus Case: चीन के बाद अब भारत पर भी मंडराया एचएमपीवी वायरस का खतरा, जानें क्या है इसके लक्षण
नड्डा ने बताया- एचएमपीवी वायरस की सबसे पहले 2001 में हुई थी पहचान
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- एचएमपीवी वायरस की पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह पूरी दुनिया में फैल रहा है. उन्होंने कहा कि एचएमपीवी सांस के जरिए हवा में फैलता है. यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है. यह वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में अधिक फैलता है.
कर्नाटक में दो, गुजरात में एक और तमिलनाडु में दो मामले सामने आए
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में दो और गुजरात में एक शिशु तथा तमिलनाडु में दो बच्चे एचएमपीवी से संक्रमित पाए गए हैं.