21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पहले चरण का चुनाव संपन्न, 60 फीसदी हुई वोटिंग, जानें अन्य राज्यों का हाल

Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों के साथ-साथ सिक्किम की 32 सीटों के लिए भी लोग वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है जो शाम छह बजे तक चलेगा. पढ़ें मतदान से जुड़ी हर बड़ी खबर यहां...

लाइव अपडेट

पहले चरण का चुनाव संपन्न

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को शाम पांच बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आईं, वहीं छत्तीसगढ़ में एक ग्रेनेड लांचर के गोले में दुर्घटनावश विस्फोट होने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई. इससे पहले दोहपर तीन बजे तक 49.78 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं, हिंसा प्रभावित मणिपुर में करीब 45.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 77.57% और बिहार में 46.32% यानी औसतन 59.71% मतदान हुआ

उत्तराखंड में 55 से 56 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरषोत्तम ने बताया कि उत्तराखंड में मतदान शांतिपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि आज मतदान प्रतिशत करीब लगभग 55 से 56 फीसदी रहा.

पहले चरण का चुनाव संपन्न

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को शाम पांच बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आईं, वहीं छत्तीसगढ़ में एक ग्रेनेड लांचर के गोले में दुर्घटनावश विस्फोट होने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई. इससे पहले दोहपर तीन बजे तक 49.78 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं, हिंसा प्रभावित मणिपुर में करीब 45.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 77.57% और बिहार में 46.32% यानी औसतन 59.71% मतदान हुआ

मणिपुर में लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण संपन्न

मणिपुर में लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण संपन्न हो गया है. चुनाव अधिकारियों ने ईवीएम मशीनों को सील कर दिया है. इसी के साथ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

मेघालय में 3 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान

मेघालय की दो लोकसभा सीटों पर शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे तक 61.94 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडीआर तिवारी ने कहा कि शिलांग संसदीय क्षेत्र में 61.18 प्रतिशत और तुरा में 63.23 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य में 3,512 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. यहां कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें छह शिलांग संसदीय सीट के लिए और चार तुरा लोकसभा सीट के लिए हैं.

मध्य प्रदेश तीन बजे तक हुआ 53.40 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह सीट पर शुक्रवार को तीन बजे तक 53.40 फीसदी मतदान हुआ. भाजपा शासित राज्य की 29 लोकसभा सीट में से शहडोल, मंडला , जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी सीट पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. ये छह लोकसभा क्षेत्र 13 जिलों में तथा 47 विधानसभा क्षेत्र में फैले हैं. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीन बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.

केरल- मतदान की प्रक्रिया में हस्तक्षेप को लेकर अधिकारी निलंबित

केरल के कन्नूर जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान 92 वर्षीय एक महिला के घर पर मतदान प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप को रोकने में कथित रूप से विफल रहने पर चार मतदान अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. कन्नूर के जिलाधिकारी अरुण के विजयन ने कल्लियास्सेरी ग्राम पंचायत में हुई घटना के संबंध में विशेष मतदान अधिकारी, मतदान सहायक सूक्ष्म पर्यवेक्षक, विशेष पुलिस अधिकारी और वीडियोग्राफर को निलंबित कर दिया.

त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 68.35 फीसदी मतदान हुआ है. यहां हुई वोटिंग आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक है.वहीं, उत्तर प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 47.44 फीसदी मतदान होने का खबर है.

pic.twitter.com/b4KfouvG5v
— ANI (@ANI) April 19, 2024

त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 68.35 फीसदी मतदान हुआ है. यहां हुई वोटिंग आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक है.वहीं, उत्तर प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 47.44 फीसदी मतदान होने का खबर है.

pic.twitter.com/b4KfouvG5v
— ANI (@ANI) April 19, 2024

मतदान के दौरान बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को देश भर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 102 सीटों पर मतदान के पहले छह घंटों में तकरीबन 40 फासदी मतदान दर्ज किया गया. मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं और छत्तीसगढ़ में एक आईईडी विस्फोट की खबर मिली है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक कमांडेंट घायल हो गया है. तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार तथा असम में कुछ बूथों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में मामूली तकनीकी खामी की भी रिपोर्टें मिली हैं. पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ. कूचबिहार सीट पर हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ.

गया लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान जारी है. नगर विधायक सह बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार मतदान केंद्र साइकिल से पहुंचे. और मतदान किया.

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर एक बजे तक 37 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक 37.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक 37.33 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं . मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा .मतदान के लिए प्रदेश के 13 जिलों में 11,729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं .

सर्वाधिक मतदान नैनीताल के उधमसिंह नगर संसदीय सीट पर दर्ज हुआ

यहां एक बजे तक 40.46 फीसदी वोटिंग हुई.

हरिद्वार सीट पर 39.41 फीसदी मतदान

पौड़ी गढ़वाल में 36.60 फीसदी

टिहरी में 35.29 फीसदी

और अल्मोड़ा में 32.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंगाल की तीन लोस सीट पर 1 बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल के तीन केंद्रों पर दोपहर 1 बजे तक कुल 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब तक कूचबिहार में 50.69 फीसदी, अलीपुरद्वार में 51.58 फीसदी और जलपाईगुड़ी में 50.65 फीसदी मतदान हुआ है. जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के तहत मेखलीगंज में विधानसभा के अनुसार सबसे कम मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंद के आह्वान के बीच पूर्वी नगालैंड में मतदान केंद्र खाली

अलग राज्य की मांग को लेकर पूर्वी नगालैंड के सात जनजातीय संगठनों की शीर्ष संस्था ‘ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन’ (ईएनपीओ) के अनिश्चितकालीन बंद के आह्वान के मद्देनजर लोग घरों के बाहर नहीं निकले. क्षेत्र के छह जिलों में मतदान केंद्र वीरान नजर आ रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 1 बजे तक देशभर में कुल 37 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग की ओर से मतदान का प्रतिशत जारी किया गया है. देखें एक बजे तक कितना हुआ मतदान

-मध्य प्रदेश में 44.18 प्रतिशत मतदान

-यूपी में 36.96 प्रतिशत मतदान

-राजस्थान में 33.73 प्रतिशत मतदान

-छत्तीसगढ़ में 42.57 प्रतिशत मतदान

-जम्मू-कश्मीर में 43.11 प्रतिशत मतदान

-बिहार में 32.41 प्रतिशत मतदान

-पश्चिम बंगाल में 50.96 प्रतिशत मतदान

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बिहार में 1 बजे तक कितना मतदान

चुनाव आयोग की ओर से मतदान का प्रतिशत जारी किया गया है. देखें कहां कितना हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंगाल में चुनाव आयोग को मिली 383 से अधिक शिकायतें

अब तक बंगाल के कूचबिहार में 172, अलीपुरद्वार में 135 और जलपाईगुड़ी में 76 शिकायतें चुनाव आयोग को सौंपी गई हैं. इनमें से 195 शिकायतों का आयोग द्वारा निपटारा कर दिया गया है. चुनाव आयोग को कुल 383 शिकायतें मिलीं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: इकरा हसन ने कैराना के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार इकरा हसन ने कैराना के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने श्रीपाल सिंह और बीजेपी ने प्रदीप कुमार को मैदान में उतारा है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: तमिलनाडु के राज्यपाल रवि, मुख्यमंत्री स्टालिन समेत प्रमुख हस्तियों ने डाला वोट

तमिलनाडु में राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सहित कई नेताओं और प्रमुख हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और ई. के. पलानीस्वामी तथा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी वोट डाल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्रियों पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने अपने गृह जिलों क्रमश: सलेम और थेनी में वोट डाला. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने मदुरै में जबकि अनुभवी कम्युनिस्ट नेता आर नल्लाकन्नू और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: गर्मी से परेशान मतदाता

जमुई लोकसभा क्षेत्र के सोनो के खोटवा स्थित मतदान केंद्र 136 पर गर्मी से परेशान अपने बच्चे को चापाकल से पानी पिलाती एक महिला मतदाता की तस्वीर सामने आई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: हर किसी को मतदान करना चाहिए

चेन्नई के एक बूथ पर अपना वोट डालने के बाद अभिनेता कार्थी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर किसी को आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. यह नहीं सोचना चाहिए कि आज छुट्टी का दिन है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: नवविवाहित दुल्हन शादी की जोड़े में वोट डालने पहुंची

मध्य प्रदेश के बालाघाट मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय धीमर टोला से एक बहुत ही अच्छा वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नवविवाहित दुल्हन शादी की जोड़े में वोट डालने पहुंची है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: टीएमसी की आंखों में हारने का डर, बोले निसिथ प्रमाणिक

केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने वोट डालने के बाद कहा कि लोग बूथ तक ना जा पाएं, इसका प्रयास टीएमसी की ओर से किया जा रहा है. टीएमसी की आंखों में हारने का डर नजर आ रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में मतदान किया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. फडणवीस अपनी पत्नी अमृता और मां सरिता फडणवीस के साथ धरमपेठ हिंदी हाई स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे थे.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सोनो प्रखंड में महिला वोटर सजग

जमुई लोकसभा के सोनो प्रखंड के नक्सल प्रभावित कई मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर महिलाएं सजग नजर आईं. तपती दोपहर में नन्हे बच्चे को कपड़े में लपेट एक महिला मतदान करने पहुंची जिसकी तस्वीर सामने आई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंगाल के अलीपुरद्वार में 200 से अधिक बूथों पर ईवीएम खराब

बंगाल के अलीपुरद्वार में 200 से अधिक बूथों पर ईवीएम खराब होने की खबर हैं. इस वजह से वोटिंग में देरी हुई. बूथों से कई लोग घर चले गए हैं. जिला तृणमूल कांग्रेस नेता सौरभ चक्रवर्ती ने ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: उत्तराखंड के दो गांवों के लोग कर रहे हैं मतदान का बहिष्कार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के दो गांवों के लोग अधिकारियों के समझाने के बाद भी मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लंबे समय से गांव तक सड़क की मांग कर रहे कोट अमोड़ी और सैदर्का गांवों के लोगों ने यह निर्णय लिया है. दोनों गांवों में करीब 200 मतदाता हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: धूप के कारण मतदान की रफ्तार धीमी

बिहार के गया में तेज धूप है. यही वजह है कि यहां के बूथों में अब लोगों के पहुंचने की रफ्तार धीमी हो गई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: धूप के कारण मतदान की रफ्तार धीमी

बिहार के गया में तेज धूप है. यही वजह है कि यहां के बूथों में अब लोगों के पहुंचने की रफ्तार धीमी हो गई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: जमुई की सीट पर जीतेगी LJP (रामविलास)

LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मतदान के बीच कहा है कि जमुई की सीट हम एक बड़े अंतर के साथ जीतने जा रहे हैं और यही माहौल चारों सीट पर नजर आ रहा है. गठबंधन में मजबूत होकर हमने अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ के बस्तर में मतदान ने दौरान नक्सलियों ने किया विस्फोट

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम में विस्फोट किया गया है. इस विस्फोट में सीआरपीएफ के एक अधिकारी घायल हो गये हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत वोटिंग

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. यहां 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मोनवार के मतदाता 5 किलो मीटर दूरी तय करके वोट करने पहुंचे

डुमरिया के मोनवार के मतदाता 5 किलो मीटर दूरी तय कर करदाग मध्य विद्यालय में आकर मतदान कर रहे है. दो वर्ष पूर्व इसी गांव में नक्सलियों ने एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या कर दी थी.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंगाल में बूथ के 200 मीटर के दायरे में 9 बम मिले

बंगाल के शाीतलकुची में वोट डालने पहुंचे मतदाता पर अचानक किसी ने हमला कर दिया. हालांकि हमला का आरोप तृणमूल पर लगा है. वहीं कूचबिहार के फोलिमारी में बूथ के पास बम मिला है. बूथ के 200 मीटर के दायरे में 9 बम मिले हैं. बीजेपी ने तृणमूल पर बमबारी करने का आरोप लगाया है़.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कूच बिहार से कांग्रेस उम्मीदवार पिया रॉय चौधरी ने वोट डाला

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से कांग्रेस उम्मीदवार पिया रॉय चौधरी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आपको बता दें कि बीजेपी ने कूचबिहार सीट से केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को मैदान में उतारा है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 11 बजे तक 28 फीसदी से अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक क्षेत्र के 28.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने डाला वोट

अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 30.46 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह सीटों पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक 30.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से शहडोल, मंडला (दोनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी सीटों पर शुक्रवार को मतदान जारी है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 22.59 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. यहां पहले चार घंटे में लगभग 22.59 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले जा चुके हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे ज्यादा 27.70 फीसदी मतदान गंगानगर लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड किया गया है जबकि झुंझुनू सीट पर सबसे कम 18.91 फीसदी मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 107 वर्षीय कामो पंडित ने जमुई लोकसभा में किया मतदान

107 वर्षीय कामो पंडित ने जमुई लोकसभा के तारापुर विधानसभा मतदान केंद्र संख्या 93 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसकी तस्वीर सामने आई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बीजेपी ने तृणमूल पर बूथ पर कब्जा करने का लगाया आरोप

बंगाल के कूचबिहार के नटबारी विधानसभा क्षेत्र के बलरामपुर इलाके के बूथ संख्या 236 पर टीएमसी ने कब्जा कर लिया है. यह आरोप बीजेपी की ओर से लगाया गया है. हालांकि टीएमसी ने आरोप को खारिज कर दिया है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: वोट देने पहुंची 102 वर्षीय जसिया देवी

बिहार के औरंगाबाद लोकसभा के मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव के प्राथमिक विद्यालय में वोट देने 102 वर्षीय जसिया देवी पहुंची जिसकी तस्वीर सामने आई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

लक्षद्वीप में सबसे कम रिकॉर्ड- 16.33% मतदान

त्रिपुरा में सर्वाधिक रिकॉर्ड - 33.28% मतदान

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

छत्तीसगढ़ में 28.12 प्रतिशत

त्रिपुरा में 23.28 प्रतिशत

मणिपुर में 27.74 प्रतिशत

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंगाल के तीन लोस सीट पर सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत से अधिक मतदान

जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार के तीन केंद्रों पर सुबह 11 बजे तक कुल मिलाकर 32 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बिहार में 11 बजे तक कितनी वोटिंग

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक के वोटिंग का प्रतिशत चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने डाला वोट

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा के एक मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया. मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने वेस्ट गारो हिल्स के तुरा में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कुंडी में मतदाताओं में उत्साह

बिहार के नक्सल प्रभावित प्रखंड क्षेत्र कुंडी में मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. 1255 मतदाताओं में कुल 364 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मणिपुर में सुबह नौ बजे तक 12.6 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए नौ बजे तक कुल 15.44 लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से करीब 12.6 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शुरुआती दो घंटों में इनर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में 13.82 प्रतिशत मतदान किया गया, वहीं आउटर मणिपुर में 11.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंगाल में चुनाव आयोग के पास पहुंची 151 से अधिक शिकायतें

बंगाल में चुनाव के पहले तीन घंटों में चुनाव आयोग के पास कई शिकायतें पहुंची. सुबह 10 बजे तक चुनाव आयोग को 151 शिकायतें सौंपी जा चुकी हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने डाला वोट

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंगाल में सबसे तेज मतदान

पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर 56.26 लाख मतदाताओं में से 15 प्रतिशत से अधिक ने सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह नौ बजे तक कूचबिहार में 15.26 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में क्रमश: 15.91 प्रतिशत तथा 14.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: जलपाईगुड़ी के तृणमूल प्रत्याशी ने किया मतदान

जलपाईगुड़ी के तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने धूपगुड़ी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: नवादा में राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा पहुंचे मतदान केंद्र

नवादा में राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सम्राट चौधरी ने डाला वोट

तारापुर के लखनपुर मतदान केंद्र पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वोट डालने पहुंचे जिसकी तस्वीर सामने आई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: असम की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11.15 प्रतिशत वोटिंग

असम की पांच लोकसभा सीटों पर पहले दो घंटों के दौरान 11.15 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. सोनितपुर में 12.69 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जोरहाट में 12.27 प्रतिशत, लखीमपुर में 10.97 प्रतिशत, काजीरंगा में 10.34 प्रतिशत और डिब्रूगढ़ में 9.62 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: अंडमान में सुबह नौ बजे तक 8.64 प्रतिशत मतदान

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए हो रहे मतदान के दौरान केंद्रशाासित प्रदेश में कुल 3,15,148 मतदाताओं में से 8.64 प्रतिशत से अधिक ने सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कमल हासन ने किया मतदान

अभिनेता और MNM प्रमुख कमल हासन ने चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका वीडियो सामने आया है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कोलाज गांव के मतदाता कर रहे हैं चुनाव का बहिष्कार

बिहार के नवादा लोकसभा क्षेत्र के गोविंदपुर प्रखंड के बकसौती पंचायत के बूथ संख्या 137 कोलाज गांव के मतदाताओं ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ चुनाव बहिष्कार किया गया. पदाधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बिहार में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत

बिहार में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की कई शिकायत कई बूथों से मिल रही है. या तो नाम विलोपित कर दिया गया है या दूसरे बूथ पर नाम शिफ्ट किया गया है. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच दो घंटे में 12 फीसदी से अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर पहले दो घंटे में क्षेत्र के 12.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: भाई बहन ने पहली बार डाला वोट

औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गुरुआ मे अंजली वर्मा व प्रियरंजन दोनों भाई बहन ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद वे काफी उत्साहित नजर आए.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: उषा देवी को मृत घोषित करते हुए वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया

बिहार के रजौली के बूथ नंबर 238 की उषा देवी को मृत घोषित करते हुए वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया था. बूथ पर वोट देने के लिए पहुंची तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: दिव्यांग मतदाता पहुंचा मतदान केंद्र

जमुई लोकसभा क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र संख्या 30 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनोट लक्ष्मीपुर में मतदान करने जाते दिव्यांग मतदाता की तस्वीर सामने आई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मतदान के चरण 1 के लिए सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

लक्षद्वीप में सबसे कम रिकॉर्ड - 5.59%

त्रिपुरा में सर्वाधिक रिकॉर्ड - 15.21%

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बीमार पिता को मतदान केंद्र लेकर पहुंचा पुत्र

औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र गुरुआ में बीमार और लाचार पिता को पुत्र ने मतदान करवाया जिसकी तस्वीर सामने आई है. पुत्र का नाम उमेश कुमार बताया जा रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बाबा रामदेव ने डाला वोट

योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: राजस्थान में 10.67 फीसदी मतदान

पहले दो घंटे के अंदर राजस्थान में 10.67 फीसदी मतदान किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में 14.12 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: तमिलनाडु में 12.55 फीसदी मतदान

तमिलनाडु की सभी सीटों पर 9 बजे तक का जो डेटा सामने आया है उसके अनुसार, पहले दो घंटे के अंदर 12.55 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. गौर हो कि तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: यूपी में 12.22 प्रतिशत, बंगाल में 15.9 प्रतिशत लोगों ने पहले दो घंटे में किया मतदान

पहले दो घंटे में यूपी में 12.22 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं उत्तराखंड में 10.41 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग 9 बजे तक कर लिया है. बंगाल में 15.9 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंगाल में बीजेपी बूथ अध्यक्ष पर हुआ हमला

बीजेपी बूथ अध्यक्ष की पिटाई का आरोप टीएमसी पर लगा है. जानकारी के अनुसार बीजेपी बूथ अध्यक्ष का सिर फट गया है. यह कूचबिहार में चंदामारी की घटना है. गंभीर हालत में बीजेपी अध्यक्ष को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बिहार में दस प्रतिशत से भी कम वोट

सुबह 9 बजे तक बिहार के गया में सबसे ज्यादा 9.30 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं जमुई में 9.12 प्रतिशत जबकि औरंगाबाद में सबसे कम 6.1 प्रतिशत वोटरों ने वोट किया है. वहीं नवादा में 6.15 प्रतिशत वोटरों ने पहले दो घंटे में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में डाला वोट

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर में वोट डालने के बाद कहा कि मैंने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है. मैं हर मतदाता से अपील करना चाहती हूं कि वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीट पर मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह सीटों पर मतदान जारी है. बीजेपी शासित राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से शहडोल, मंडला (दोनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी सीटों पर मतदान जारी है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: जय प्रकाश नारायण यादव ने डाला वोट

राजद नेता सह बांका लोकसभा से राजद प्रत्याशी जय प्रकाश नारायण यादव, उनके भाई पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र प्लस टू उत्क्रमित हाईस्कूल सलैया में वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत चार सीटों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

राजस्थान में लोकसभा की 25 में से 12 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं जिनमें से पहले चरण में चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा में लोग वोट डाल रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने डाला वोट

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसकी तस्वीर सामने आई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर वोट डालने पहुंचे

बिहार के औरंगाबाद शहर के टिकरी मोहल्ला से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर वोट डालने पहुंचे.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: संजीव बालियान ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान और उनकी पत्नी सुनीता बालियान ने कुटबी कुटबा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाला वोट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां और पत्नी के साथ खटीमा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: गया शहर के शाहमीर तकिया मुहल्ले में वोटरों का उत्साह

बिहार के गया शहर के शाहमीर तकिया मुहल्ले में स्थित मध्य विद्यालय में वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा है. यहां के मतदान केंद्रों पर लंबी कतार नजर आ रही है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंगाल में बीजेपी के पोलिंग एजेंट का अपहरण

कूचबिहार के दिनहाटा में बूथ से बीजेपी के पोलिंग एजेंट का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया. आरोप है कि शुकारुरकुट्टी के कुर्शरहाट में बूथ संख्या 221 के सामने से बीजेपी के पोलिंग एजेंट का तृणमूल बाइक भानी ने अपहरण कर लिया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बंगाल में बीजेपी का बूथ कार्यालय जलाया गया

सिलीगुड़ी के निकट जलपाईगुड़ी लोकसभा अंतर्गत डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के वल्हवासा चौराहे पर उपद्रवियों ने बीजेपी का बूथ कार्यालय जला दिया है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. सुबह से ही लोग उत्साह के साथ वोट करते नजर आ रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: औरंगाबाद के शहरी इलाकों में नहीं दिख रहा उत्साह

बिहार के औरंगाबाद शहरी बूथ नंबर 23 पर अबतक 132 वोट पड़े है. यहां शहरी इलाके में मतदान के प्रति लोगों का उत्साह नहीं दिख रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने डाला वोट

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन पहले चरण के मतदान के लिए चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया, जिसका वीडियो सामने आया है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 90 वर्षीय वृद्ध मतदाता ने वोट डाला

बिहार के अलीगंज मतदान केंद्र 79 मकतब में 90 वर्षीय वृद्ध मतदाता ने वोट डाला. उन्होंने विकास के लिए वोट करने की अपील की.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 90 वर्षीय वृद्ध मतदाता ने वोट डाला

बिहार के अलीगंज मतदान केंद्र 79 मकतब में 90 वर्षीय वृद्ध मतदाता ने वोट डाला. उन्होंने विकास के लिए वोट करने की अपील की.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: रजौली प्रखंड क्षेत्र में दो बूथों पर ईवीएम मशीन खराब

बिहार के रजौली प्रखंड क्षेत्र में दो बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिल रही है. गढ़ दिवोर पंचायत भवन बूथ संख्या 323 एवं सवैयाटाड़ पंचायत स्थित सिमरतरी उर्दू विद्यालय 337 बूथ संख्या से ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने की वोट करने की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही पार्टी के 'पांच न्याय' का हवाला देते हुए लोगों से मतदान की अपील की है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: नवादा लोकसभा के लोगों में गजब का उत्साह

बिहार के नवादा लोकसभा के धमौल गांव में वोटरों का खासा उत्साह नजर आ रहा है. यहां बूथ पर सुबह से ही लोगों की कतार नजर आ रही है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: वोट देने पहुंची एक वृद्ध महिला

बिहार के औरंगाबाद जिला परिषद बूथ पर वोट देने एक वृद्ध महिला पहुंची जिसकी तस्वीर सामने आई है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: अभिनेता रजनीकांत ने डाला वोट

अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का किया प्रयोग.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पचासी साल की दादी को लेकर पहली बार वोट डालने पहुंची पोती

अपने पचासी साल की दादी वैदेही सिन्हा को वोट दिलाने अवनी जमुआर मतदान केंद्र पहुंचीं जिसकी तस्वीर सामने आई है. अवनी जमुआर पहली बार वोट डालने अपने बूथ पर पहुंचीं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बिहार के औरंगाबाद में शहरी मतदान केंद्रों पर इक्का-दुक्का वोटर

औरंगाबाद में शहरी मतदान केंद्रों पर इक्का-दुक्का वोटर नजर आ रहे हैं जबकि ग्रामीण बूथों पर लंबी कतार नजर आ रही है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए लोग

रजौली बाजार में मतदान के लिए लाइन में वोटर सुबह से ही खड़े नजर आए जिसकी तस्वीर सामने आई है.

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव यादव वोट देकर लोगों से कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: के अन्नामलाई ने करूर के उथुपट्टी में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख और कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के अन्नामलाई ने करूर के उथुपट्टी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. यहां उनका मुकाबला डीएमके के गणपति पी. राजकुमार से है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: गया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान

लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर गया जिले के 2917 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अहले सुबह मतदान शुरू हो गया है. जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र में 27 लाख 40 हजार 976 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करने वाले हैं. इसमें गया जिले से 18 लाख 16815 मतदाता अपने वोट डालेंगे. पुरुष मतदाता की संख्या 944230 व महिला मतदाता 8 लाख 72 हजार 565 मतदाता है. वही 19019 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. वोट के प्रति लोगों में काफी रुझान दिख रहा है. महिलाएं चूल्हा चौकी बंद कर पहले मतदान करने पहुंच रहीं हैं.

जमुई लोकसभा क्षेत्र में डीएम ने संभाली कंट्रोल रूम की कमान

जमुई लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा में मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार जिला कंट्रोल रूम से मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते दिखे. मतदान शुरू होने के पहले मॉक पोल की प्रक्रिया की गयी. सुबह 7:00 से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. समाहरणालय के सभागार में स्थापित जिला कंट्रोल रूम 24 घंटे दो दिन पहले से संचालित है. कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी और और कर्मी विधानसभा बार मतदान केंद्रों से दूरभाष के द्वारा संपर्क कर वहां की स्थिति के बारे में जायजा ले रहे हैं. ईवीएम मशीन में वैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीन की स्थिति का जायजा लेते दिखे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया है. एक दो जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली लेकिन उसे अभिलंब दुरुस्त कर मतदान शुरू कराया गया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates:र्चना रविदास ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की

जमुई लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी अर्चना रविदास हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करते नजर आईं. इसकी तस्वीर सामने आई है.

गया के मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार

बिहार के गया लोकसभा सीट के लिए में मतदान जारी है. वोटिंग शुरु होने से पहले ही लोग पंक्तिबद्ध खड़े नजर आए. मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी लाइन दिख रही है.

पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में चुनाव ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ जवान की मौत

पश्चिम बंगाल के माथाभांगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चुनाव ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि जवान बाथरूम में गिर गया था जिससे उसके सिर में चोट आई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: केएन नेहरू ने अपना वोट डाला

तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता केएन नेहरू ने तिरुचिरापल्ली के थिल्लई नगर में अपना वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सुबह से लोग कतार में नजर आए

मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा कि जब मैं सुबह करीब 6:30 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचा, तो मतदान केंद्र पर लगभग 200 लोग कतार में लगे नजर आए. यह एक अच्छा संदेश है कि लोग मतदान में भाग ले रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम मोदी ने की लोगों से वोट करने की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि 2024 के लोकसभा चुनाव आज से शुरू हो रहे हैं! 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. मैं इन सीटों पर मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं.

पी. चिदंबरम ने डाला वोट

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे.

के पलानीस्वामी ने डाला वोट

तमिलनाडु के पूर्व सीएम और एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते वे नजर आए.

Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates : मतदान शुरू, मोहन भागवत ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट किया है. इस बीच CEC राजीव कुमार ने कहा है कि हमने कड़ी मेहनत की है. हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है.

Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates : मतदान शुरू, मोहन भागवत ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट किया है. इस बीच CEC राजीव कुमार ने कहा है कि हमने कड़ी मेहनत की है. हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है.

मतदान से पहले पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हिंसा शुरू

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में मतदान से कुछ घंटे पहले बीती रात हिंसा हुई. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मतदान केंद्र संख्या 235 का वीडियो सामने आया है. पश्चिम बंगाल की 3 सीटों कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मणिपुर में तैयारियां पूरी

मणिपुर में आज LokSabha Elections 2024 के पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एक वीडियो हिंगांग से सामने आया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live Updates: इन प्रमुख चेहरों पर रहेगी नजर

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल के साथ साथ भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं. चुनाव आयोग की ओर से 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता वोटिंग करते नजर आएंगे.

Lok Sabha Election 2024 updates: कितने मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर के लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 35.67 लाख लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट करेंगे.

Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live Updates: किस राज्य में कितनी सीट पर मतदान

जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए और अधिक सीटें जीतने की कोशिश में जुटा है. वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक 2014 और 2019 के चुनावों में लगातार हार के बाद वापसी की उम्मीद में नजर आ रहे हैं. पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें तमिलनाडु जहां 39 सीट है, उत्तराखंड जहां 5 सीट है, अरुणाचल प्रदेश जहां 2 सीट है, मेघालय जहां 2 सीट है, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1 सीट, मिजोरम में 1 सीट, नगालैंड जहां 1 सीट है, पुडुचेरी जहां 1 सीट है, सिक्किम जहां 1 सीट है जबकि लक्षद्वीप की 1 सीट पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी. इसके अलावा राजस्थान में 12, यूपी में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में 1-1 सीट पर मतदान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें