Lok Sabha Chunav: के चार चरणों का चुनाव हो चुका है. पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होना है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव होना है. ऐसे में दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. भाजपा और इंडिया गठबंधन के नेता चुनाव प्रचार के साथ ही रोड शो कर अपनी ताकत दिखाने में जुट गये हैं. कथित शराब घोटाले में अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेताओं के समर्थन में रोड शो कर चुके हैं और आने वाले समय में कई अन्य रोड शो प्रस्तावित है.
भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री करेंगे दो रैली को संबोधित
दिल्ली में भाजपा की ओर से अभी तक स्थानीय नेताओं की ओर से ही प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन शनिवार से भाजपा के बड़े नेता दिल्ली में चुनावी प्रचार अभियान में जुटेंगे. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिलहाल दो रैली प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 18 मई को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के पक्ष जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि 22 मई को द्वारका में रैली करेंगे. इसके अलावा पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री का नयी दिल्ली क्षेत्र में रोड शो कराने का प्रस्ताव है. लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है. जिन सीटों पर पूर्वांचली और उत्तराखंडी मतदाता ज्यादा है, उन क्षेत्रों में प्रत्येक दल अपने-अपने स्थानीय नेताओं को बुलाकर अपने-अपने क्षेत्र के लोगों से संपर्क तेज करने को कहा है.
भाजपा के अन्य नेता भी उतरेंगे मैदान में
दिल्ली में पिछले दो लोकसभा चुनाव से भाजपा सभी सात सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब रही है. लेकिन पहली बार भाजपा को दिल्ली में संयुक्त विपक्ष का सामना करना पड़ रहा है. पहली बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. समझौते के तहत आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में भाजपा ने दिल्ली में चुनाव के अंतिम दौर में आक्रामक चुनाव अभियान चलाने का फैसला किया है. रणनीति के तहत प्रधानमंत्री की रैली के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 मई को साउथ दिल्ली में जनसभा करेंगे, जबकि 20 मई को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नयी दिल्ली में रोड शो करेंगे. वहीं 21 मई को चांदनी चौक में जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. इंडिया गठबंधन की ओर से राहुल गांधी भी 18 मई को चांदनी चौक में प्रचार करेंगे. अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कई सभा होने वाली है. वहीं आप की ओर से मोहल्ला सभा और कांग्रेस की ओर से टाउन हॉल प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है, जिसमें आप और कांग्रेस के नेता साथ-साथ जनता से सवाल-जवाब कर सकें.