Sanjay Raut: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को विदाई दे दी है. बीजेपी को 2024 में बहुमत नहीं मिला है. सरकार बनाने के लिए बीजेपी हाथ जोड़ रही है.
देश में होने जा रहा बदलाव : संजय राउत
संजय राउत ने कहा, देश में बदलाव होने जा रहा है. हम इसे सकारात्मक रूप से देखते हैं. बीजेपी शाम तक अधिक सीटें खो देगी और वे 240 से नीचे आ जाएंगे. महाराष्ट्र, यूपी और पश्चिम बंगाल ने सबसे बड़ा ‘खेला’ किया है.
मोदी-शाह के अहंकार को खत्म किया
शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, अयोध्या, फैजाबाद में भाजपा हार गई. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को नकारा है, उन्हें फेयरवेल दिया है. राहुल गांधी का नेतृत्व और राज्यों का प्रदर्शन, चाहे ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव , तेजस्वी जी, सभी ने जी जान से मेहनत की और मोदी-शाह के अहंकार को खत्म किया. संजय राउत ने कहा, मैं दावे के साथ कहता हूं मोदी जी सरकार नहीं बन रही है. अब ये तोड़-फोड़ करके सरकार बनाने की कोशिश करेंगे तो जनता सड़क पर उतरेंगे.
‘इंडिया’ गठबंधन 295 लोकसभा सीट जीतेगा: संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मतगणना में ‘एग्जिट पोल’ के पूर्वानुमानों से आगे निकल गया है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठजोड़ 295 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगा. राउत ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुश्किल से 50 के आसपास सीट जीतने वाली कांग्रेस अब 150 सीट पर जीत की ओर बढ़ रही है. राउत ने दावा किया, तस्वीर इस तरह की बन रही है कि महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र में आगे रहेगा और ‘इंडिया’ गठबंधन देश में 295 सीट जीतेगा. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन एग्जिट पोल के आंकड़ों को पार कर चुका है और काफी आगे है. यह 295 सीट को पार करेगा.