Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 40 प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. सूची में पहला नाम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का रखा गया है. इसके अलावा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, राघव चड्ढा, इसुदान गढ़वी समेत अन्य आप नेताओं के नाम शामिल हैं. बता दें, गुजरात में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं.
गुजरात में एक ही चरण में मतदान
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. गुजरात की पूरी 26 सीटों पर एक ही चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. तीसरे चरण का मतदान 7 मई और चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी. 5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा. छठे चरण के लिए वोटिंग 25 मई को होगी, वहीं सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होगी. गुजरात की 26 सीटों पर तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होगी.
बीजेपी के गढ़ में सेंधमारी की कोशिश
बता दें, गुजरात बीजेपी का गढ़ माना जाता है. 2019 को लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से विपक्षी दलों के उम्मीदवारों का सूपड़ा साफ कर दिया था. बीजेपी ने प्रदेश की सभी 26 की 26 सीटों पर जीत हासिल किया था. बीजेपी एक बार फिर गुजरात में 2014 और 2019 की जात को दोहराने की कोशिश में है. वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी का किला भेदने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. इसी को लेकर आज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.
जेल में बंद हैं AAP के कई स्टार प्रचारक
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, उनमें से कई फिलहाल जेल में बंद हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की कस्टडी में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसके अलावा मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन भी जेल में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम लिस्ट में डाला है.