Lok Sabha Election 2024: भीषण गर्मी और दो महीने लंबे प्रचार के बाद दिल्ली शनिवार को मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. दिल्ली लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. सबसे बड़ी बात की यह पहला लोकसभा चुनाव है जब AAP और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
दिल्ली में कितने मतदाता
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वहां की 1.52 करोड़ मतदाता करने वाले हैं. इन वोटरों में 82 लाख पुरुष मतदाता है जबकि 69 लाख महिला वोटर हैं और 1,228 थर्ड जेंडर वोटर हैं. दिल्ली में चुनाव के लिए 2,627 जगहों पर 13 हजार से अधिक बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. दिल्ली में इस बार करीब 2.52 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
बीजेपी में सात में से छह नए चेहरे
दिल्ली लोकसभा चुनाव में पिछली बार यानी साल 2019 में बीजेपी ने सातों सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2024 के चुनाव में बीजेपी ने सात मौजूदा सांसदों में से छह का टिकट काट दिया है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया है. बीजेपी ने मनोज तिवारी को एक बार फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है. दिल्ली में मनोज तिवारी अकेले मौजूदा सांसद हैं जिन्हें पार्टी ने फिर से मैदान में उतारा है. इसके अलावा बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को प्रत्याशी बनाया है.
AAP और कांग्रेस ने इन पर लगाया है दांव
इधर आम आदमी पार्टी ने अपनी चार लोकसभा सीट में पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा है. वहीं पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है. जबकि, कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को अपना प्रत्याशी बनाया है.
गर्मी के लिए बूथों पर होगी विशेष व्यवस्था
दिल्ली में मतदान कल यानी शनिवार सुबह सात बजे शुरू होगा. गौरतलब है कि दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस कारण मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छायादार क्षेत्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें कूलर और पंखों लगे हैं. इसके अलावा वोट के लिए इंतजार करने वाले लोगों के लिए छायादार प्रतीक्षा स्थल बनाए गए हैं. हर मतदान केंद्र पर पीने के पानी, शौचालय, रैंप और व्हीलचेयर की उपलब्धता दी गई है.
चुनाव में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
दिल्ली में चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 60000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश से अर्धसैनिक बलों की 51 कंपनियां और 13,500 होमगार्ड के जवानों को बुलाया गया है. सुरक्षा मजबूत करने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गई है. दिल्ली की 429 संवेदनशील केंद्रों सहित मतदान केंद्रों पर लगभग 33,000 पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: पुणे कार हादसा: आरोपी के पिता समेत छह को न्यायिक हिरासत, सबूतों से की गई छेड़छाड़ की कोशिश!