Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस ने बीजेपी को जोरदार झटका दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले चुरू से बीजेपी सांसद राहुल कासवान ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में वे कांग्रेस में शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे.
बीजेपी ने काटा था कासवान का टिकट
बताया जा रहा है कि बीजेपी के द्वारा लोकसभा टिकट काटे जाने के बाद कासवान ने यह कदम उठाया है. कांग्रेस का दामन थामने से पहले कस्वां ने बीजेपी और संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार…..मेरे परिवारजनो! आगे कस्वां ने लिखा कि आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं. राजनीतिक कारणों की वजह से आज इसी समय, मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं. आपको बता दें कि बीजेपी ने चुरू सीट से नये चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को चुनावी मैदान पर उतारा है. झाझड़िया की बात करें तो वे पैरालंपिक में दो बार गोल्ड तथा एक बार सिलवर पदक जीत चुके हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, सांसद Brijendra Singh ने दिया इस्तीफा, थामा कांग्रेस का दामन
कासवान का छलका था दर्द
टिकट कटने के बाद कासवान का दर्द छलका था. उन्होंने दुखी होकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था कि आखिर मेरा गुनाह क्या था…? क्या मैं ईमानदार नहीं था? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी? आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गत दो मार्च को राजस्थान की 25 में से 15 सीटों पर बीजेपी की ओर से उम्मीदवार का ऐलान किया गया था. इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ चार केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं.