Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा है किया कि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के स्थान पर बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण कर सकती है. यह बात उन्होंने ओडिशा के मलकानगिरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने मस्जिद के पुनर्निर्माण को रोकने के लिए जनता से बीजेपी को 400 सीटें जिताने का आग्रह किया.
हिमंत बिस्वा सरमा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि हम 400 सीटें आखिर क्यों चाहते हैं ? हमें 400 सीटें चाहिए क्योंकि कांग्रेस राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण करा सकती है. उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण कभी न हो सके. यही कारण है कि हमें पीएम मोदी को 400 से अधिक सीटें देने क जरूरत है और उन्हें एक बार फिर पीएम बनाना होगा.
हमें देश के हर मंदिर को मुक्त करवाना है: हिमंत बिस्वा सरमा
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पहले ये लोग हमसे पूछते थे कि राम मंदिर कब बनेगा? उसका डेट बता दो. अब ये सवाल कांग्रेस वाले नहीं पूछते हैं क्योंकि राम मंदिर बन भी गया है. ये मोदी की गारंटी का ही नतीजा है. अब लाखों लोग राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं. अब कांग्रेस जान चुकी है कि हमारी सरकार केवल बोलती ही नहीं है बल्कि उसे पूरा भी करती है. उन्होंने कहा कि हम केवल राम मंदिर तक ही नहीं रुकेंगे. हमें देश के हर मंदिर को मुक्त करवाना है. हमारा एजेंडा लंबा है और हमें आगे जाना है.
Read Also : Himanta Biswa Sarma: और अचानक मंच पर नाचने लगे असम के सीएम, देखें वायरल वीडियो
पीएम मोदी ने क्या कहा था
आपको बता दें कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया था और इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का उद्घाटन किया है. इस महीने की शुरुआत में, पीएम मोदी ने दावा किया था कि वह कांग्रेस को राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने से रोकने के लिए 400 लोकसभा सीटें चाहते हैं.