Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएम मोदी की उम्र वाले बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. वहीं केजरीवाल के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गया है. देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य रह गया है. पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण हर तरफ पीएम मोदी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है. ऐसे में ये अब पीएम मोदी की उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ रहे हैं.
नड्डा ने किया पलटवार
जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. जनता जानती है पीएम मोदी का कण-कण और क्षण-क्षण भारत माता की सेवा के लिए समर्पित है. मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले 5 सालों के कार्यकाल में पीएम मोदी देश को नये शिखर पर ले जाएंगे. विपक्ष खुश न हों, कोई मुगालता ना पाले. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ही हमारे नेता है और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने INDI गठबंधन और केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि बेल पर जेल से बाहर आया नेता भी जानता है कि आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी है, भारत को मजबूत बनाएगा तो मोदी ही.
अरविंद केजरीवाल ने उठाया सवाल
शुक्रवार को 50 दिन तिहाड़ में बंद रहने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए. शनिवार को उन्होंने एक चुनावी सभा की, जिसमें बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद बीजेपी नेता रिटायर हो जायेंगे. ऐसे में अगले साल 17 सितंबर को पीएम मोदी 75 साल के हो रहे हैं. तो क्या वो अमित को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. इसपर बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने पलटवार किया है.
अमित शाह ने भी किया पलटवार
वहीं, सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी जी 2029 तक ही नहीं, उससे आगे भी बीजेपी और देश का नेतृत्व करते रहेंगे. केजरीवाल और इंडी अलाइंस वालों को खुश होने की जरूरत नहीं है. शाह ने कहा कि केजरीवाल को क्लीन चिट नहीं मिली है, वे केवल चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर हैं. 2 जून को वे फिर से जेल में होंगे.