Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक दल अपने मोहरे सेट करने में जुटे हैं. जीत की कवायद में हर दल जी जान से लगा है. उम्मीदवार के खिलाफ उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने हैदराबाद सीट के असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी माधवी लता के समर्थन में जोर शोर से प्रचार भी कर रही है. बीजेपी कोशिश में है कि 40 सालों से AIMIM के विजय रथ को इस बार एक महिला उम्मीदवार रोक दे. कोशिश पीएम मोदी के विजय अभियान को भी रोकने की हो रही है. वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ एक किन्नर को मैदान में उतारा जा रहा है.
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी लेंगी पीएम मोदी से लोहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी चुनाव लड़ सकती हैं. हेमांगी सखी को अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ रही है. बता दें,हेमांगी पांच भाषाओ की जानकार हैं. वो हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी और पंजाबी भाषा में भागवत कथा सुनाती हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि 10 अप्रैल को वो नामांकन दाखिल करने वाराणसी आ सकती है. वाराणसी से दो बार पीएम मोदी ने जीत दर्ज की है.
किन्नर समाज की भलाई के लिए धर्म से किया राजनीति की ओर रुख- हेमांगी
महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि पूरे देश में किन्नर समाज की स्थिति काफी दयनीय है. उनका कहना है कि किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है. ऐसे में किन्नर समाज अपनी बात लोकसभा और विधानसभा में कैसे रखेगा. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर उन्होंने धर्म से राजनीति में प्रवेश किया है. हेमांगी ने मांग की है कि किन्नर समाज के लिए भी नौकरियों, पंचायत चुनावों, लोकसभा, विधानसभा में सीटें आरक्षित की जाए.
ओवैसी को टक्कर दे रही हैं माधवी लता
हैदराबाद में बीते चार बार से सांसद रहे ओवैसी को इस बार बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता से कड़ी टक्कर मिल सकती है. बीजेपी उम्मीदवार डॉ. माधवी लता विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं. इसके अलावा वो माधवी लता भरतनाट्यम डांसर भी हैं. माधवी लता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हिंदुत्व के मुद्दे पर वो काफी मुखर है. हैदराबाद में उनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी है. वह ट्रस्ट और संस्थाएं हेल्थकेयर के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करतीं हैं. माधवी लता लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की भी प्रमुख हैं.
माधवी लता को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
बीते दिनों माधवी लता को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. गृह मंत्रालय ने आईबी से मिली थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर माधवी लता को यह सुरक्षा दी है. गौरतलब है कि हैदराबाद से बीजेपी ने पहली बार किसी महिला उम्मीदवार पर दांव खेला है. इससे पहले पार्टी ने इस सीट से भगवत राव को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन, उन्हें ओवैसी के हाथों 3 लाख से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बीजेपी ने इस बार महिला उम्मीदवार पर दांव खेला है. बता दें हैदराबाद को ओवैसी का गढ़ माना जाता है. ओवैसी हैदराबाद से बीते चार बार से सांसद हैं. इससे पहले उनके पिता इसी सीट से छह बार सांसद रहे थे.