Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जी जान से प्रचार में जुटे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से वो चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार वो बतौर बीजेपी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें 20219 के लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे लेकिन हर गये थे. अब आगामी लोकसभा चुनाव में वो कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटे भी प्रचार अभियान में शामिल हैं. अपने पिता की जीत के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया जी-जान से जुटे हैं.
पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार में जुटे हैं महानआर्यमन सिंधिया
अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत के लिए उनके बेटे महानआर्यमन सिंधिया जोर शोर से प्रचार में लगे हैं. महानआर्यमन सिंधिया ने प्रचार अभियान को लेकर कहा है कि प्रचार का हिस्सा बनने या गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जैसे इलाकों में जाकर लोगों से बात करना पहली बार नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे पहले ही यहां की सुध लेते रहते हैं. महानआर्यमन सिंधिया ने कहा कि मैं हमेशा वहां जाता हूं. वहां के लोगों के साथ हमारे परिवार का वर्षों से रिश्ता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीतिक कारणों से नहीं बल्कि इसलिए क्योंकि हमने यहां प्रगति और विकास लाया है और हम लोगों से जुड़े हुए हैं.
पिता की जीत के लिए महानआर्यमन सिंधिया कर रहे कवायद
अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत के लिए पूरा सिंधिया परिवार कवायद कर रहा है. अपने राजसी महल छोड़ पूरा परिवार गांव और शहरों में लोगों से वोट की अपील कर रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया अपने पति के साथ प्रचार करने के अलावा मातृशक्ति सम्मेलनों में शिरकत कर महिला वोटरों से वोट की अपील कर रही है. संवाद कार्यक्रम चल रहा है. सिंधिया का बेटा महाआर्यमन सिंधिया भी पिता के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जी जान से जुटे हैं. इसके अलावा महाआर्यमन विभिन्न मंदिरों में भी पिता के लिए मत्था टेक रहे हैं
कांग्रेस उम्मीदवार से कड़ी टक्कर की उम्मीद
18वीं लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में सिंधिया कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में इसी सीट से लड़कर चुनाव हार गये थे. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार डॉ केपी यादव ने हरा दिया था. हालांकि बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गये. अब बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में सिंधिया इसी सीट से उम्मीदवार बने हैं. गुना से कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस इलाके में यादवों की पैठ और संख्या देखते हुए यादव कार्ड खेलकर जीत की उम्मीद कर रही है.