Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के के तहत चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. पांचवें चरण के लिए सियासी दल पसीना बहा रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज प्रचारक और पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर में एक चुनावी सभा की. प्रदेश की 14 सीटों के लिए 20 मई को यूपी में वोटिंग होगी. हमीरपुर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और एसपी पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आजकल हमें धमकी दे रही है कि पाकिस्तान से डरो. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को हम घर में घुसकर मारकर आए थे. पीएम मोदी ने लोगों लोगों से सवाल करते हुए कहा कि क्या पाकिस्तान का डर दिखाने वाले वोट देने लायक हैं.
कांग्रेस और एसपी पर भड़को पीएम मोदी
हमीरपुर में आयोजित चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी-कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने इरादे साफ कर दिए है. वे कहते हैं कि वे सभी की संपत्ति की जांच करेंगे और फिर आपकी संपत्ति का एक हिस्सा वोट जिहाद के लिए दिया जाएगा. जो लोग आपके वोटबैंक हैं, क्या आप किसी सरकार को अपनी संपत्ति छीनने देंगे? कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में कह रही है कि आपके पास कितनी जमीन है, आपका घर कितना बड़ा है, इसका एक्स-रे करेगी.
हमीरपुर में एक सार्वजनिक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा की कर्नाटक में कांग्रेस ने रातों-रात सभी मुसलमानों को ओबीसी बना दिया, एक दस्तावेज जारी किया और पिछड़े वर्गों का आरक्षण प्रभावित हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि वे इसे हर जगह जारी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि क्या आप समाजवादी-पार्टी और कांग्रेस को ये पाप करने देंगे? अब ये संविधान बदलकर एससी, एसटी और ओबीसी का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं. मैंने समाजवादी पार्टी से भी कहा था, पिछड़े वर्गों के बारे में बोलते रहें और राजनीति करते रहें, कृपया हिम्मत रखें और पिछड़े वर्गों का आरक्षण छीनने के लिए रची जा रही इस साजिश की निंदा करें लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी है.
अब कांग्रेस का लक्ष्य मिशन 50- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए यूपी की जमीन से कहा कि अब कांग्रेस का लक्ष्य येन केन प्रकारेण 50 सीट जीतना है ताकि वह अपनी इज्जत बचा सके. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे. मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे- ये खबर भी पक्की निकली. आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा है. मतलब- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, ये कांग्रेस का लक्ष्य है. पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में अमेठी सीट भाजपा नेता स्मृति ईरानी के हाथों गंवा बैठे थे. और इस बार वह रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में हैं. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: ‘जिस हद तक गिर सकता है गिर जा…’ स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट, CCTV वीडियो को लेकर दिया बड़ा बयान