Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां प्रचार अभियान में जमकर पसीना बहा रही हैं. कांग्रेस पार्टी भी लगातार अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में लगी है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के रतलाम में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो वो संविधान को बदल देगी. राहुल ने कहा कि इसी कारण बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है. राहुल ने कहा कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि हम आरक्षण छीन लेंगे.
लोगों के अधिकार छीनना चाहती है बीजेपी
रतलाम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी संविधान को दूर रखना चाहते हैं और केवल शासन करना चाहते हैं. वह आपके सभी अधिकार छीनना चाहते हैं. यही उनका लक्ष्य है और हम उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों को जो भी अधिकार मिलते हैं, वे इसे संविधान के कारण हैं. इसलिए उन्होंने 400 सीटों का नारा दिया है. उनके नेता कह रहे हैं कि हम आरक्षण छीन लेंगे. गांधी ने कहा कि हम आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ा देंगे. हम कोर्ट की ओर से लागू की गई 50 फीसदी की सीमा हटा देंगे, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े और गरीबों को जितना आरक्षण चाहिए, हम देंगे.
लोकतंत्र को बचाने का चुनाव
राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी और आरएसएस हैं जो चुनाव जीतकर संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के लोग हैं जो संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
जातीय जनगणना राजनीति की बदल देगी दिशा
वहीं राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के जोबट से कहा कि चुनाव जीतने के बाद हम जातीय ॉॉॉ. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना देश में राजनीति की दिशा बदल देगी. राहुल ने कहा कि पहली नौकरी पक्की योजना के तहत देश में बेरोजगार युवाओं को एक साल के लिए नौकरी दी जाएगी. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.