Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकतंत्र का पर्व जनता मना रही है. जी हां..लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज 88 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी जिसमें करीब 62 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया, जो कुछ कम था. यही वजह है कि दूसरे चरण पर सबकी नजर टिकी हुई है. आज कई दिग्गजों की किस्तम इवीएम में कैद हो जाएगी. दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से लोग वोट कर रहे हैं. 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है.
पीएम मोदी ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. उन्होंने आगे लिखा कि जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होग. युवाओं और महिलाओं से पीएम मोदी ने खास अपील करते हुए लिखा कि अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट ही आपकी आवाज है!
इन दिग्गजों की किस्मत होगी इवीएम में कैद
- केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं जहां वोटिंग हो रही है.
- कोटा सीट से ओम बिरला बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
- उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से अरुण गोविल बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
- बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे हैं.
- खजुराहो सीट से मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव मैदान में हैं.
- बेंगलुरु ग्रामीण सीट की बात करें तो पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के दामाद सीएन मंजूनाथ की उम्मीदवारी की वजह से इसकी चर्चा है.
Read Also : Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान आज, राहुल-हेमा की किस्मत का फैसला, लू का खतरा मंडराया - यूपी के मथुरा से बीजेपी की प्रत्याशी हेमा मालिनी तीसरी बार मैदान में हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि देश के लोगो…देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय ही यह तय करने का काम करेगा कि आने वाली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. आगे उन्होंने लिखा कि इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे.