Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणापत्र को क्रांतिकारी करार देते हुए कहा कि घोषणापत्र देखकर पीएम मोदी घबरा गये हैं. दिल्ली में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी बीते तीन-चार दिनों से बीमार चल रहे थे. आज ही उन्होंने फिर से चुनाव प्रचार कार्यक्रम में शामिल होना शुरू किया है. दिल्ली में सामाजिक न्याय सम्मेलन के बाद वो महाराष्ट्र रवाना होंगे. महाराष्ट्र में राहुल गांधी अमरावती और सोलापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी ने किया केंद्र पर हमला
दिल्ली में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अरबपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि इन पैसे से 16 करोड़ युवाओं को 1 लाख रू साल की नौकरी मिल सकती थी, 16 करोड़ महिलाओं को 1 लाख रू साल देकर उनके परिवारों की जिंदगी बदली जा सकती थी. 10 करोड़ किसान परिवारों का कर्ज माफ कर अनगिनत आत्महत्याएं रोकी जा सकती थी.
राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी पार्टी के क्रांतिकारी घोषणापत्र से घबरा गए हैं. उनका कहना था मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि हिंदुस्तान में आज 90 फीसदी लोगों के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है. मैंने ऐसा नहीं कहा कि हम कोई कार्रवाई करेंगे, हमने सिर्फ यह कहा कि यह पता लगाएंगे कि कितना अन्याय हो रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर किसी को चोट लगी है और मैं कहूं कि आप एक्सरे करा लीजिए, तो इससे किसी को एतराज तो नहीं होना चाहिए. मीडिया को देखिए, नरेन्द्र मोदी को देखिए, जब मैंने सिर्फ यह कहा कि पता करते हैं कितना अन्याय है तो यह सारे के सारे खड़े हो गए और कहने लगे कि देश को तोड़ने और बांटने की कोशिश हो रही है.
जाति आधारित जनगणना होगी- राहुल
राहुल गांधी ने इस बात पर जोर विशेष रूप से जोर दिया कि जाति आधारित जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती है क्योंकि हिंदुस्तान के 90 प्रतिशत लोगों को यह बात समझ में आ गई है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे के सारे देशभक्तों को यह अच्छा लगना चाहिए. देशभक्त तो न्याय चाहता है, वह अन्याय तो नहीं चाहता है. कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लोग अपने आप को देशभक्त कहते हैं लेकिन जातिगत जनगणना के एक्सरे से डरते हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी ने देश से 10 साल कहा कि वह ओबीसी हैं. जैसे ही मैंने जाति आधारित जनगणना और एक एक्सरे की बात की तो नरेन्द्र मोदी कहते हैं की जाति ही नहीं होती है. अगर जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं? आपको उसी समय कहना चाहिए था कि मेरी कोई जाति नहीं है. भाषा इनपुट के साथ