लाइव अपडेट
चुनाव परिणाम बीजेपी की नैतिक हार- खरगे
वोटों की गिनती के बीच दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कहा कि चुनाव परिणाम जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विषम परिस्थिति में चुनाव प्रचार किया. लेकिन लोगों ने हमारा साथ दिया, हमारी घोषणापत्र को पसंद किया. खरगे ने कहा कि हमारे कैंपेन को लंबे समय तक याद किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी के कम सीट आने पर कहा कि बीजेपी को लोगों ने नकार दिया है. उन्होंने इसे बीजेपी की नैतिक हार कहा है.
lok sabha chunav parinam 2024 Live: राहुल गांधी पहुंचे कांग्रेस ऑफिस
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी कांग्रेस ऑफिस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
lok sabha chunav parinam 2024 Live: ओम बिरला ने दर्ज की जीत
राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता ओम बिरला ने जीत दर्ज कर ली है.
watch राजस्थान: कोटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता ओम बिरला को जीत का प्रमाण पत्र मिला। pic.twitter.com/Sn0KGwjnjY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
lok sabha chunav parinam 2024 Live: वाराणसी से जीते पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश की वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब 1 लाख 52 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस नेता अजय राय को हरा दिया है.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर से हार स्वीकार की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर से हार स्वीकार कर ली, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि केरल में चुनाव परिणाम इसका संकेत देते हैं कि भाजपा के लिए लोगों का समर्थन बढ़ रहा है.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के भागीरथ चौधरी जीते
बीजेपी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,29,991 मतों से हराया. कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 4,17,471 मत मिले. भागीरथ चौधरी को कुल 7,47,462 मत हासिल हुए.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: राजस्थान की जालोर सीट से भाजपा के लुंबाराम जीते, वैभव गहलोत हारे
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लुंबाराम ने जालोर लोकसभा सीट जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार वैभव गहलोत को 2,01,543 मतों से हराया. निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार लुंबाराम को कुल 7,96,783 मत जबकि वैभव गहलोत को 5,95,240 मत मिले.
बीजेपी को अबतक 17 सीटों पर मिली जीत, कांग्रेस को 4 सीट पर मिली जीत
अहमदाबाद पश्चिम - DINESHBHAI MAKWANA (ADVOCATE)
जुनागढ - चुडासमा राजेशभाई नारणभाई
सुरत - मुकेशकुमार चंद्रकांत दलाल (निर्विरोध)
हावेरी - बसवराज बोम्मायि
धारवाड़ - PRALHAD JOSHI
शिमोगा- B.Y.RAGHAVENDRA
दक्षिण कन्नड - क्यप्टान ब्रिजेश चौटा
चित्रदुर्ग - गोविंद मकथप्पा करजोल
टुमकुर - वी. सोमन्ना
टीकमगढ़ - डा. वीरेन्द्र कुमार
इन्दौर - शंकर लालवानी
जयपुर - मंजू शर्मा
अजमेर - भागीरथ चौधरी
जालोर - लुम्बाराम
राजसमन्द - महिमा कुमारी मेवाड़
त्रिपुरा पूर्व - कृति देवी देबबर्मन
दादर और नगर हवेली - डेलकर कलाबेन मोहनभाई
lok sabha chunav parinam 2024 Live: पंजाब की संगरूर सीट से AAP उम्मीदवार गुरमीत सिंह की जीत
आम आदमी पार्टी के नेता गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 364085 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा को 172560 वोट से हराया.
AAP leader Gurmeet Singh Meet Hayer (in file pic) wins from Sangrur Lok Sabha seat in Punjab. pic.twitter.com/vA60llJOsR
— ANI (@ANI) June 4, 2024
lok sabha chunav parinam 2024 Live: पंजाब की संगरूर सीट से AAP उम्मीदवार गुरमीत सिंह की जीत
आम आदमी पार्टी के नेता गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 364085 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा को 172560 वोट से हराया.
AAP leader Gurmeet Singh Meet Hayer (in file pic) wins from Sangrur Lok Sabha seat in Punjab. pic.twitter.com/vA60llJOsR
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मांड्या से जीत दर्ज की
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 851881 वोट मिले. कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा को 284620 वोट से हराया.
JD(S) leader HD Kumaraswamy (in file pic) wins from Mandya Lok Sabha seat in Karnataka pic.twitter.com/RXbOGF9be3
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मांड्या से जीत दर्ज की
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 851881 वोट मिले. कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा को 284620 वोट से हराया.
JD(S) leader HD Kumaraswamy (in file pic) wins from Mandya Lok Sabha seat in Karnataka pic.twitter.com/RXbOGF9be3
— ANI (@ANI) June 4, 2024
lok sabha chunav parinam 2024 Live: हावड़ा में तृणमूल को बढ़त, कोलकाता में बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर
हावड़ा में तृणमूल ने अपनी बढ़त को और बढ़ा लिया है. आठवें राउंड में भाजपा को - 223321, इंडिया को 69110 और टीएमसी को - 308550 वोट मिले हैं. जबकि उत्तर कोलकाता में भाजपा ने टीएमसी को अच्छी टक्कर दी है, लेकिन यहां से पीछे चल रही है. भाजपा को 151679, इंडिया को 43839 तथा टीएमसी को 168147 वोट मिले हैं.
lok sabha chunav parinam 2024 Live: हावड़ा में तृणमूल को बढ़त, कोलकाता में बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर
हावड़ा में तृणमूल ने अपनी बढ़त को और बढ़ा लिया है. आठवें राउंड में भाजपा को - 223321, इंडिया को 69110 और टीएमसी को - 308550 वोट मिले हैं. जबकि उत्तर कोलकाता में भाजपा ने टीएमसी को अच्छी टक्कर दी है, लेकिन यहां से पीछे चल रही है. भाजपा को 151679, इंडिया को 43839 तथा टीएमसी को 168147 वोट मिले हैं.
वाराणसी से पीएम मोदी 145091 वोट से आगे
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 145091 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अजय रॉय को केवल 449786 मिले हैं. जबकि पीएम मोदी को अबतक 594877 मत मिले हैं.
बीजेपी ने कर्नाटक में चित्रदुर्ग और राजस्थान में जयपुर सीट पर जीत दर्ज की
भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में चित्रदुर्ग और राजस्थान में जयपुर सीट पर जीत हासिल की. देशभर में बीजेपी को अभी 3 सीटें पर जीत मिली है. जबकि 237 सीटों पर आगे है.
Bharatiya Janata Party wins Chitradurga constituency in Karnataka and Jaipur constituency in Rajasthan
— ANI (@ANI) June 4, 2024
BJP wins 3 seats, leads in 237 seats pic.twitter.com/rYTBhLxHbm
शरद पवार ने नीतीश कुमार से बातचीत की अटकलों को किया खारिज
रुझान में इंडिया गठबंधन को मिल रही 232 सीटों को देखते हुए खबर आ रही है कि एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है.
Mumbai | Over speculations on social media of him speaking to JD(U) leader Nitish Kumar, NCP-SCP chief Sharad Pawar says "I have not spoken with anyone yet." pic.twitter.com/TbysLkmAac
— ANI (@ANI) June 4, 2024
12वें राउंड के बाद बीरभूम से टीएमसी की शताब्दी रॉय 86545 वोट से आगे
12वें राउंड के बाद बीरभूम से टीएमसी की शताब्दी रॉय आगे चल रही हैं. शताब्दी रॉय 86545 वोट से आगे चल रही हैं. उन्हें अबतक कुल 389937 मत मिले हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी के देबतनु भट्टाचार्य हैं.
पीएम मोदी 7 बजे जाएंगे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय
एनडीए को मिली बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
हिमाचल की सभी चार सीटों पर बीजेपी आगे
हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. मंडी से कंगना रनौत 72088 वाटों से आगे चल रही है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य को मैदान में उतारा है. हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 177306 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने वहां से सतपाल को मैदान में उतारा है. कांगड़ा से कांग्रेस के आनंद शर्मा 247343 वोट से पीछे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी उम्मीदवार राजीव भारद्वाज आगे चल रहे हैं.
watch | Himachal Pradesh: Supporters of Union Minister and BJP candidate from Hamirpur Lok Sabha seat Anurag Thakur start celebration outside the party office in Hamirpur.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
As per the latest ECI trends, he is leading by a margin of 1,73,461 votes. Counting is underway. pic.twitter.com/q9xE7kF6Cy
जालंधर से जीते कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी के सुशील कुमार को हराया
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी, जालंधर लोकसभा सीट से जीते. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 वोटों से हराया.
Punjab: Former Punjab CM and Congress candidate Charanjit Singh Channi, wins from Jalandhar Lok Sabha seat; defeats BJP candidate Sushil Kumar Rinku by a margin of 1,75,993 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic) pic.twitter.com/cRnZbWj1EZ
lok sabha chunav parinam 2024 Live: बर्दवान-दुर्गापुर से तृणमूल आगे
बर्दवान-दुर्गापुर (8वें राउंड के बाद) कीर्ति आजाद (तृणमूल) को 395416 वोट, दिलीप घोष (भाजपा) को 318195 वोट मिले हैं. यहां 77221 वोटों से तृणमूल आगे चल रही है.
lok sabha chunav parinam 2024 Live: महबूबा मुफ्ती ने मानी हार
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता मियां अल्ताफ से अपनी हार मान ली.
Respecting the verdict of the people I thank my PDP workers & leaders for their hard work & support despite all the odds. My deepest gratitude to the people who voted for me. Winning & losing is part of the game & wont deter us from our path. Congratulations to Mian sahab for his…
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 4, 2024
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: जयपुर लोकसभा सीट से मंजू शर्मा जीतीं
निर्वाचन आयोग ने बताया कि राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मंजू शर्मा ने 3,31,767 मतों से जीत दर्ज की है.
लोकसभा चुनाव परिणाम लाइव: हासन से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पीछे
कर्नाटक के हासन लोकसभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना (फाइल फोटो में) सीट से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम पटेल 43,719 वोटों के अंतर से सीट से आगे चल रहे हैं.
Rape accused and JD(S) candidate from Karnataka's Hassan, Prajwal Revanna (in file pic) trailing from the seat.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Congress candidate Shreyas. M Patel leading from the seat with a margin of 43,719 votes.
loksabhaelections2024 pic.twitter.com/OHaIoDh74f
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बधाई दी. TDP सूत्रों के हवाले से यह खबर मीडिया में चल रही है. आधिकारिक चुनाव आयोग रुझानों के अनुसार, TDP 16 सीटों पर आगे चल रही है और मतगणना जारी है.
Both Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah called up TDP chief N Chandrababu Naidu and congratulated him: TDP sources
— ANI (@ANI) June 4, 2024
As per official ECI trends, TDP is leading on 16 Lok Sabha seats and is leading on 131 Assembly seats in Andhra Pradesh. Counting for… pic.twitter.com/OJ7u4KTr73
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: संबित पात्रा पुरी लोकसभा सीट से आगे
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी प्रत्याशी संबित पात्रा ओडिशा में पुरी लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजू जनता दल के अरूप पटनायक से 47, 932 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
lok sabha chunav parinam 2024 Live: उमर अब्दुल्ला ने मान ली हार
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और बारामुल्ला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मुझे लगता है कि जो होना था, उसे स्वीकार करने का वक्त आ गया है. इंजीनियर राशिद को उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए बधाई.
To my @JKNC_ colleagues @RuhullahMehdi & Mian Altaf Sb my heartfelt congratulations. I’m sorry I won’t be joining them in the Lok Sabha but I’m sure both of them will do an amazing job representing the people of J&K.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 4, 2024
lok sabha chunav parinam 2024 Live: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दर्ज की जीत
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों का धन्यवाद जिन्होंने एक बार और सेवा का मौका दिया.
Thank you my dear loving people of Arunachal Pradesh for reposing faith in me once again to serve the people of my beautiful state. My sincere gratitude to Hon'ble Prime Minister @narendramodi ji and @BJP4India for giving me the opportunity to serve our country. I thank all the… pic.twitter.com/gTne77thfS
— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) June 4, 2024
lok sabha chunav parinam 2024 Live: दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जश्न
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल नजर आ रहा है. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 95 सीटों पर आगे चल रही है और इंडिया ब्लॉक 200 सीटों को पार कर गया है.
watch | Celebrations outside Congress headquarters in Delhi.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
As per official ECI trends, Congress is leading on 95 seats and INDIA bloc has crossed 200. loksabhaelections2024 pic.twitter.com/G59p5IbdX2
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर यूपी में लगा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है. जश्न के दौरान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर नजर आया. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, अखिलेश यादव कन्नौज में 78,627 मतों से आगे चल रहे हैं.
watch | Uttar Pradesh: Samajwadi Party (SP) workers celebrate in Kannauj, as the party shows a lead on 36 seats as per official ECI trends. Poster depicting party chief Akhilesh Yadav as the 'PM to be' seen during the celebrations.As per official ECI trends, Akhilesh Yadav is… pic.twitter.com/qfTVfWvhEy
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर यूपी में लगा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है. जश्न के दौरान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर नजर आया. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, अखिलेश यादव कन्नौज में 78,627 मतों से आगे चल रहे हैं.
watch | Uttar Pradesh: Samajwadi Party (SP) workers celebrate in Kannauj, as the party shows a lead on 36 seats as per official ECI trends. Poster depicting party chief Akhilesh Yadav as the 'PM to be' seen during the celebrations.As per official ECI trends, Akhilesh Yadav is… pic.twitter.com/qfTVfWvhEy
— ANI (@ANI) June 4, 2024
लोकसभा चुनाव परिणाम लाइव: मतगणना के बीच बंगाल में राजनीतिक हलचल तेज
मतगणना के बीच बंगाल में राजनीतिक हलचल तेज हो चली है. सीएम ममता बनर्जी से एक बैठक बुलाई है जिसमें अभिषेक बनर्जी भी रहेंगे.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : राजस्थान में भाजपा के 13 उम्मीदवार आगे, नौ सीट पर कांग्रेस को बढ़त
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत उनकी पार्टी के 13 उम्मीदवार रुझानों में आगे हैं. कांग्रेस नौ सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : प्रधानमंत्री मोदी समेत पांच केंद्रीय मंत्री आगे, स्मृति ईरानी पीछे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे पीछे हैं.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: महबूबा मुफ्ती पीछे
पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं. इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद 1,84,726 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: यूपी ने सबको चौंकाया
उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के बीच बड़ी खबर आ रही है. यहां सपा 36 जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 7 सीट पर आगे है.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : पश्चिम बंगाल में कौन आगे और कौन पीछे
पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, लॉकेट चटर्जी, रेखा पात्र, दिलीप घोष, निशीथ अधिकारी पीछे चल रहे हैं. वहीं अभिषेक बनर्जी, देवांशु, अभिनेता देव, महुआ मोइत्रा, सौगात राय, काकोली घोष दस्तीदार अपनी-अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड के बाद आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा आगे चल रहे हैं. अब तक यहां भाजपा को-173819, इंडिया गठबंधन को - 30667 और टीएमसी को 177877 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : पश्चिम बंगाल में कौन आगे और कौन पीछे
पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, लॉकेट चटर्जी, रेखा पात्र, दिलीप घोष, निशीथ अधिकारी पीछे चल रहे हैं. वहीं अभिषेक बनर्जी, देवांशु, अभिनेता देव, महुआ मोइत्रा, सौगात राय, काकोली घोष दस्तीदार अपनी-अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड के बाद आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा आगे चल रहे हैं. अब तक यहां भाजपा को-173819, इंडिया गठबंधन को - 30667 और टीएमसी को 177877 वोट मिले हैं.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: पीएम मोदी चल रहे हैं आगे
प्रधानमंत्री और वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 79,566 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
Uttar Pradesh: Prime Minister and BJP candidate from Varanasi Lok Sabha seat, Narendra Modi leading from the seat with a margin of 79,566 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic) loksabhaelections2024 pic.twitter.com/JwtrSS88qF
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: लखनऊ में भिड़े सपा और बीजेपी के कार्यकर्ता, जमकर मारपीट
लखनऊ में मतगणना के बीच सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की खबर है. मौके पर पुलिस मौजूद है.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: अखिलेश यादव, राहुल गांधी, डिंपल और केएल शर्मा आगे
यूपी की कन्नौज सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे हैं. रायबरेली सीट से कांग्रेस के राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव आगे चल रही हैं. अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम लाइव: अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी 44 हजार से अधिक मतों से पीछे
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से पीछे हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम लाइव : नितिन गडकरी 37,863 मतों से आगे
केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी 37,863 मतों से आगे चल रहे हैं.
Union Minister and BJP candidate from Nagpur Lok Sabha seat, Nitin Gadkari leading from the seat with a margin of 37,863 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic) pic.twitter.com/MVV3K98e0n
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: बंगाल की बैरकपुर सीट का हाल
बंगाल की बैरकपुर सीट पर चौथे राउंड में भाजपा को 33103, इंडिया गठबंधन को 8097, टीएमसी को 37355 वोट मिले हैं.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा आगे
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 26,197 वोटों से आगे चल रहे हैं.
West Bengal: Veteran actor and TMC candidate from Asansol Lok Sabha seat, Shatrughan Sinha leading from the seat with a margin of 26,197 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic)loksabhaelections2024 pic.twitter.com/SGsWbaV38i
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा आगे
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 26,197 वोटों से आगे चल रहे हैं.
West Bengal: Veteran actor and TMC candidate from Asansol Lok Sabha seat, Shatrughan Sinha leading from the seat with a margin of 26,197 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic)loksabhaelections2024 pic.twitter.com/SGsWbaV38i
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: अधीर रंजन चौधरी 9199 वोटों से पीछे
बेहरामपुर (पश्चिम बंगाल) से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी 9199 वोटों से पीछे चल रहे हैं`. यहां टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान आगे चल रहे हैं. मतगणना जारी है.
Congress MP and candidate from Behrampore (West Bengal), Adhir Ranjan Chowdhury trailing by a margin of 9199 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
TMC candidate Yusuf Pathan leading here. Counting underway. loksabhaelections2024
(File photo) pic.twitter.com/yl9gy4JrJj
lok sabha chunav parinam 2024 Live : रुझान में एनडीए 286 सीट पर आगे
अबतक के रुझान में एनडीए 286 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 236 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 20 सीटें आती नजर आ रही है.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: टीएमसी कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न
पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं जिसका वीडियो सामने आया है. शुरुआती रुझानों में टीएमसी उम्मीदवारों की भारी जीत मिलती नजर आ रही है.
watch | Kolkata, West Bengal: TMC workers celebrate outside party office as initial trends show massive victory for the party candidates. pic.twitter.com/GodsYByMWr
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से कीर्ति आजाद आगे
पश्चिम बंगाल की बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से कीर्ति आजाद 23 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: उलबेड़िया सीट का हाल
उलबेड़िया पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है. इस लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सजदा अहमद 72425 वोट प्राप्त कर 15209 वोट से आगे चल रही हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी अरुणोदय पाल चौधरी को 57216 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अजहर मलिक ने 7443 वोट प्राप्त किया है.
lok sabha chunav parinam 2024 Live : रुझान में एनडीए 293 सीट पर आगे
अबतक के रुझान में एनडीए 293 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 230 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 19 सीटें आती नजर आ रही है.
लोकसभा चुनाव परिणाम लाइव : उत्तर प्रदेश में रुझान फिर पलटे, ‘इंडिया’ ने बनायी बढ़त
उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के रुझान फिर से पलट गए हैं. अब तक के रुझानों के अनुसार ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (राजग) पर बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग की ‘वेबसाइट’ के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सभी 80 पर मिले रुझानों में ‘इंडिया’ 42 और राजग 37 सीट पर आगे है. ‘इंडिया’ के घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी 34 सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं. इसके अलावा ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस आठ सीट पर आगे है.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर भाजपा की बढ़त बरकरार
मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी सीट पर बढ़त बरकरार रखे हुए है.
Lok Sabha Result live in hindi: कांग्रेस 97 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग ने 539 सीटों के शुरुआती रुझान जारी किए हैं. इसमें बीजेपी 237 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 97 सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है.
ECI releases initial trends of 539 seats, the BJP is leading on 237 seats, Congress leading on 97 seats, Samajwadi Party leading on 34 seatsloksabhaelections2024 pic.twitter.com/RtEyTJyebl
— ANI (@ANI) June 4, 2024
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : हिमाचल प्रदेश में कंगना और अनुराग ठाकुर आगे, सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बीजेपी को बढ़त
हिमाचल प्रदेश के सभी चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक के रुझान में बीजेपी के प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवारों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार मंडी से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत 14,734 मतों के अंतर से आगे हैं, जबकि हमीरपुर से पांचवीं बार चुनाव लड़ने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 31,034 मतों से आगे हैं.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: मनोहर लाल खट्टर 28,481 वोटों से आगे
हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर 28,481 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Lok Sabha Chunav Result 2024 live in hindi: तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर पीछे
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर 4,948 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर पीछे चल रहे हैं.
lok sabha chunav parinam 2024 Live: हावड़ा से टीएमसी आगे
बंगाल के हावड़ा में टीएमसी आगे चल रही है.
टीएमसी -16741, भाजपा-7279, इंडिया (माकपा)- 2582
lok sabha chunav parinam 2024 Live: बशीरहाट (संदेशखाली) में भाजपा पीछे
बशीरहाट (संदेशखाली) में भाजपा पीछे है. यहां से टीएमसी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
भाजपा -18482
टीएमसी - 42274
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे
मध्य प्रदेश के विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान करीब दो लाख वोट के अंतर से आगे चल रहे है.
Former Madhya Pradesh CM and BJP candidate from Vidisha, Shivraj Singh Chouhan leading by a margin of 1,88,350 votes. Counting is underway. loksabhaelections2024
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(File photo) pic.twitter.com/CrM5XkuocN
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : स्मृति ईरानी पीछे
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा 19,177 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. वहीं मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी आगे चल रहीं हैं.
Congress candidate from UP's Amethi Lok Sabha seat, KL Sharma leading from the seat with a margin of 19,177 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
BJP candidate Smriti Irani trailing.loksabhaelections2024 pic.twitter.com/DqLtpu2fU6
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : अमृतपाल सिंह आगे
जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं जो 45,424 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
Jailed 'Waris Punjab De' Chief Amritpal Singh, an independent candidate from Punjab's Khadoor Sahib Lok Sabha seat leading from the seat with a margin of 45,424 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic)
loksabhaelections2024 pic.twitter.com/BjGqnx13PK
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : अमृतपाल सिंह आगे
जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं जो 45,424 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
Jailed 'Waris Punjab De' Chief Amritpal Singh, an independent candidate from Punjab's Khadoor Sahib Lok Sabha seat leading from the seat with a margin of 45,424 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic)
loksabhaelections2024 pic.twitter.com/BjGqnx13PK
lok sabha chunav parinam 2024 Live : रुझान में एनडीए 292 सीट पर आगे
अबतक के रुझान में एनडीए 292 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 227 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 23 सीटें आती नजर आ रही है.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : छत्तीसगढ़ में बीजेपी नौ लोकसभा सीट पर जबकि कांग्रेस दो पर आगे
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार राज्य में सत्ताधारी बीजेपी नौ सीट पर तथा कांग्रेस दो सीट पर आगे है.
lok sabha chunav parinam 2024 Live: राजस्थान में केंद्रीय मंत्री मेघवाल, भूपेंद्र यादव व गजेंद्र सिंह शेखावत आगे
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती रुझान में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत व भूपेंद्र यादव मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पीछे चल रहे हैं.
lok sabha chunav parinam 2024 Live: उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
लोकसभा चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में इलाहाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमण सिंह से महज 762 मतों से आगे हैं. इसी तरह, फूलपुर सीट से बीजेपी के प्रवीण पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अमरनाथ मौर्य से 1,256 मतों से आगे हैं.
lok sabha chunav parinam 2024 Live: उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
लोकसभा चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में इलाहाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमण सिंह से महज 762 मतों से आगे हैं. इसी तरह, फूलपुर सीट से बीजेपी के प्रवीण पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अमरनाथ मौर्य से 1,256 मतों से आगे हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : प्रज्वल रेवन्ना 1446 वोटों से आगे
कर्नाटक के हसन सीट से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना 1446 वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना अभी जारी है.
JD(S) candidate from Karnataka's Hassan Prajwal Revanna leading from the seat with a margin of 1446 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic)loksabhaelections2024 pic.twitter.com/N7hqBTJRNC
lok sabha chunav parinam 2024 Live : हेमा मालिनी ने कहा- इस समय बहुत ही रोमांचक क्षण
यूपी के मथुरा से भाजपा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा कि इस समय बहुत ही रोमांचक क्षण है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी सरकार बनाएगी. मुझे मथुरा से भी बहुत अच्छी बढ़त मिल रही है. अभी सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है.
watch | BJP MP and BJP candidate from UP's Mathura, Hema Malini says, "...This is a very exciting moment right now and I am sure that our party will come and we will definitely form the government. I am also getting a very good lead from Mathura. Things are going very well right… pic.twitter.com/XedAeBdECl
— ANI (@ANI) June 4, 2024
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : अमेठी से स्मृति ईरानी हुईं पीछे
अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी करीब 20 हजार वोट से पीछे चल रहीं हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : पंजाब में कांग्रेस छह सीट, ‘आप’ चार सीट पर आगे
पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना के शुरुआत रुझानों में कांग्रेस छह सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी (आप) चार सीटों पर आगे हैं.
Lok Sabha Result live in hindi: दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा आगे
निर्वाचन आयोग के रुझानों के अनुसार दिल्ली की सभी सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगे है.
Lok Sabha Result live in hindi: वाराणसी से पीएम मोदी आगे
वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. इससे पहले खबर आई थी कि वे 6 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं.
lok sabha chunav parinam 2024 Live : रुझान में एनडीए 303 सीट पर आगे
अबतक के रुझान में एनडीए 303 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 210 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 27 सीटें आती नजर आ रही है.
Lok Sabha Result live in hindi: संदेशखली का भविष्य उज्ज्वल
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बशीरहाट से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा कि मैं जीतने जा रही हूं. बीजेपी जीतने जा रही है और पीएम मोदी बशीरहाट आएंगे. संदेशखली का भविष्य उज्ज्वल है.
watch | North 24 Parganas, West Bengal: BJP Lok Sabha Candidate from Basirhat, Rekha Patra says, "I am going to win. BJP is going to win and PM Modi will come to Basirhat. The future of Sandeshkhali is bright. BJP is leading in all seats. The environment has been peaceful here… pic.twitter.com/s1OKXgiizc
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Lok Sabha Result live in hindi: मेनका गांधी पीछे
सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे चल रहीं हैं. मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से पिछड़ चुकीं हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम लाइव : रुझान में एनडीए 284 सीट पर आगे
अबतक के रुझान में एनडीए 284 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 200 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 26 सीटें आती नजर आ रही है.
लोकसभा चुनाव परिणाम लाइव: डिम्पल यादव आगे
मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी डिम्पल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ठाकुर जयवीर सिंह से आठ हजार से अधिक मतों से आगे चल रहीं हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम लाइव : रुझान में एनडीए 274 सीट पर आगे
अबतक के रुझान में एनडीए 274 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 204 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 28 सीटें आती नजर आ रही है.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी आगे
पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस के युसूफ पठान से आगे हैं. शुरुआती रुझानों के हवाले से यह जानकारी दी गयी है.
lok sabha election result in hindi : रायबरेली से राहुल गांधी आगे
उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 2126 वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना जारी है.
Congress candidate from Uttar Pradesh's Raebareli Lok Sabha seat Rahul Gandhi leading from the seat with a margin of 2126 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic)
loksabhaelections2024 pic.twitter.com/VdMDwab4jP
Lok Sabha Result live in hindi: रुझान में एनडीए 271 सीट पर आगे
अबतक के रुझान में एनडीए 271 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 195 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 43 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha chunav parinam 2024 Live: रुझान में एनडीए 269 सीट पर आगे
अबतक के रुझान में एनडीए 269 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 195 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 42 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result with prabhat khabar: रुझान में एनडीए 266 सीट पर आगे
अबतक के रुझान में एनडीए 266 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 189 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 43 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result in hindi : छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ पीछे
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ ने मतगणना शुरू होने के बाद छिंदवाड़ा के एक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की, हालांकि वह अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.
watch | Madhya Pradesh: Congress candidate from Chhindwara Lok Sabha seat, Nakul Nath offers prayers at a Hanuman Temple in Chhindwara as the counting of votes begins. pic.twitter.com/eC9jko6Knj
— ANI (@ANI) June 4, 2024
lok sabha election result : रुझान में एनडीए 260 सीट पर आगे
अबतक के रुझान में एनडीए 260 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 185 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 38 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result in hindi : अमित शाह 7311 वोटों के अंतर से आगे
केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह 7311 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
Union Home Minister and BJP candidate from Gujarat's Gandhinagar Lok Sabha seat Amit Shah leading from the seat with a margin of 7311 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic) loksabhaelections2024 pic.twitter.com/fWF987QsA8
lok sabha election result in hindi : कंगना रनौत 1294 वोटों से आगे
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत 1294 वोटों से आगे चल रही हैं. मतगणना जारी है.
BJP candidate from Himachal Pradesh's Mandi Lok Sabha seat Kangana Ranaut leading from the seat with a margin of 1294 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic)
loksabhaelections2024 pic.twitter.com/oRMbnmCcIR
lok sabha election result with prabhat khabar: शुरुआती रुझान में एनडीए 258 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 258 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 162 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 34 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result with prabhat khabar: शुरुआती रुझान में एनडीए 247 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 247 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 156 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 32 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result with prabhat khabar: शुरुआती रुझान में एनडीए 247 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 247 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 156 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 32 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result in hindi: शुरुआती रुझान में एनडीए 229 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 229 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 153 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 26 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result in hindi: शुरुआती रुझान में एनडीए 229 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 229 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 153 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 26 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result with prabhat khabar: शुरुआती रुझान में एनडीए 206 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 206 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 129 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 19 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result with prabhat khabar: शुरुआती रुझान में एनडीए 181 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 181 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 113 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 17 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result with prabhat khabar: शुरुआती रुझान में एनडीए 153 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 153 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 101 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 15 सीटें आती नजर आ रही है.
prabhat khabar election result 2024 : शुरुआती रुझान में एनडीए 140 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 140 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 94 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 14 सीटें आती नजर आ रही है.
prabhat khabar election result 2024 : शुरुआती रुझान में एनडीए 135 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 135 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 94 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 13 सीटें आती नजर आ रही है.
prabhat khabar election result 2024 : शुरुआती रुझान में एनडीए 130 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 130 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 91 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 10 सीटें आती नजर आ रही है.
prabhat khabar election result 2024 : शुरुआती रुझान में एनडीए 109 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 109 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 77 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 8 सीटें आती नजर आ रही है.
prabhat khabar election result 2024 : शुरुआती रुझान में एनडीए 86 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 86 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 65 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 6 सीटें आती नजर आ रही है.
prabhat khabar election result 2024 : शुरुआती रुझान में एनडीए 79 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 79 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 62 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 5 सीटें आती नजर आ रही है.
lok sabha election result in hindi : शुरुआती रुझान में एनडीए 71 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 71 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 55 सीट पर आगे चल रही है.
lok sabha election result in hindi : शुरुआती रुझान में एनडीए 69 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 69 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 51 सीट पर आगे चल रही है.
lok sabha election result in hindi : शुरुआती रुझान में एनडीए 53 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 53 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 46 सीट पर आगे चल रही है.
lok sabha election result in hindi : शुरुआती रुझान में एनडीए 47 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 47 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 40 सीट पर आगे चल रही है.
lok sabha election result in hindi : शुरुआती रुझान में एनडीए 30 सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 30 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 13 सीट पर आगे चल रही है.
lok sabha election result in hindi : शुरुआती रुझान में एनडीए आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 15 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 6 सीट पर आगे चल रही है.
lok sabha election result in hindi : शुरुआती रुझान में एनडीए आगे
शुरुआती रुझान में एनडीए 15 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन 6 सीट पर आगे चल रही है.
lok sabha election result in hindi : रुझान में एनडीए आगे
रुझान में एनडीए दो सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है.
lok sabha election result with prabhat khabar: बीजेपी उम्मीदवार की निर्विरोध जीत
गुजरात की सूरत लोकसभा सीट इकलौती ऐसी सीट है जहां चुनाव से पहले ही रिजल्ट आ गया था. बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था.
lok sabha election result with prabhat khabar: वोटों की गिनती शुरू
मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है.
Counting of votes for the loksabhaelections2024 begins. The fate of candidates on 542 of the 543 Parliamentary seats is being decided today. Postal ballot counting to begin first.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Counting is also being done for Andhra Pradesh and Odisha Assembly elections as well as… pic.twitter.com/3tu7Opjasf
lok sabha election result with prabhat khabar: रामराज्य जारी रहेगा, मतगणना से पहले बोले रवि किशन
गोरखपुर से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार रवि किशन ने मतगणना से पहले कहा कि रामराज्य जारी रहेगा. दुनिया का सबसे बड़ा नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. देश की जनता पीएम मोदी पर भरोसा जताया है.
watch | BJP MP and candidate from Gorakhpur, Ravi Kishan says, "This is historic, Ram Rajya will continue. The biggest leader of the world is going to be the Prime Minister for the third time...People of the country have made the country win and placed their trust in PM Modi..."… pic.twitter.com/5z2B7NAb6G
— ANI (@ANI) June 4, 2024
lok sabha election result : आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन है
चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद और पार्टी उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा कि आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन है. लोगों ने अपनी राय जाहिर कर दी है जो ईवीएम में बंद है. ईवीएम खुलेगी और जनता की राय सामने आएगी.
watch | Congress MP and party candidate from Chandigarh Manish Tewari says, "..It is Tuesday, Hanuman's day. People have expressed their opinions. The opinions are locked in the EVMs. The EVMs will open and the opinion will come out. Whatever the people's decision will be,… pic.twitter.com/yptpWNkKN4
— ANI (@ANI) June 4, 2024
lok sabha election result in hindi : हमें '400 पार' मिलेंगे
मतगणना से पहले हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि देश नतीजों का इंतजार कर रहा है...हमें '400 पार' मिलेंगे...
watch | BJP candidate from Hyderabad, Madhavi Latha says, "The country is waiting for the results...We will get '400 paar'..." pic.twitter.com/J3QBMsntVb
— ANI (@ANI) June 4, 2024
lok sabha election result : बंगाल में उपद्रवियों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने लोगों से लोकसभा चुनाव के नतीजे स्वीकार करने और उपद्रवियों द्वारा अव्यवस्था पैदा किए जाने को लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया है. इस बाबत राजभवन द्वारा जारी एक वीडियो संदेश जारी किया गया है.
lok sabha election result in hindi : 'इंडिया' गठबंधन को हार स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए
बीजेपी ने मतगणना से पहले विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'इंडिया' गठबंधन और कांग्रेस को लोकतंत्र की गरिमा को 'कमतर करने' की बजाय लोकसभा चुनाव में मिलने वाली 'अपरिहार्य' हार को शालीनता से स्वीकार करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उक्त बातें कहीं.
Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: पंजाब, चंडीगढ़ में 117 मतगणना केंद्रों पर होगी गिनती
पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट के लिए मतगणना 24 स्थानों पर स्थापित किए गए 117 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से होगी. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पंजाब में शनिवार को हुए मतदान में 62.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह प्रतिशत 2019 की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत कम है.
Lok Sabha chunav result 2024 live Updates: राजस्थान में ओम बिरला, चार केंद्रीय मंत्रियों सहित 266 उम्मीदवारों का फैसला आज
राजस्थान की 25 संसदीय सीट पर हुए चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और चार केंद्रीय मंत्रियों सहित 266 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला कुछ घंटों के बाद हो जाएगा. कुल 29 केंद्रों पर मतगणना होगी. जोधपुर, नागौर, करौली-धौलपुर और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में दो-दो मतगणना केंद्र होंगे.
Lok Sabha Election 2024 result updates: त्रिपुरा में दो लोस सीटों पर मतगणना
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुनीत अग्रवाल ने बताया कि दो लोकसभा सीटों त्रिपुरा वेस्ट और त्रिपुरा ईस्ट पर मतगणना होगी. मतगणना 20 स्थानों पर की जाएगी. आपको बता दें कि त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट और रामनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को हुआ था, वहीं त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट के लिए मतदान 26 अप्रैल को हुआ था.