Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस्तीफे की पेशकश की है. यही नहीं यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की चौधरी ने जिम्मेदारी भी ली है. गौरतलब है कि सीटों के हिसाब से सबसे बड़े राज्य में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अयोध्या समेत कई सीटों पर बीजेपी चुनाव हार गई. यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी सिर्फ 33 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. इतनी बड़ी हार से आहत भूपेंद्र चौधरी ने आलाकमान के सामने इस्तीफे की पेशकर कर दी है.
यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान
यूपी में लोकसभा की 80 सीटें है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकन 18वीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी आधी से भी कम सीटें जीत पाई है. कुल मिलाकर बीजेपी को यूपी में भारी नुकसान हुआ है. यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में समा सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी को 33 सीटों पर जीत मिली है. जबकि 6 पर कांग्रेस जीती है. बाकी सीटों पर अन्य दलों ने जीत की है. यहीं तक की अमेठी और अयोध्या सीट से भी बीजेपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है. इसी को देखते हुए यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकर कर दी है.
फडनवीस ने भी की थी इस्तीफे की पेशकश
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कई राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. महाराष्ट्र में भी बीजेपी का प्रदर्षण काफी खराब रहा है. वहीं, हार की जिम्मेदारी लेते हुए देवेंद्र फडनवीस ने इस्तीफे की पेशकश की थी. इसके बाद अब यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की है.
अखिलेख ने किया कटाक्ष
वहीं यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों से जाहिर है कि भाजपा के अहंकार का पतन हुआ है, और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ जनादेश आया है. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल के 16 मंत्री लोकसभा चुनाव में अपनी विधानसभा हार गए हैं. केन्द्र में जो भाजपा 400 पार का नारा दे रही थी वह पूर्ण बहुमत में पाने से ही वंचित रह गयी. पार्टी कार्यालय की ओर से जारी बयान में यादव ने कहा कि अयोध्या में जनता ने भाजपा की आशाओं पर पानी फेर दिया. वहां की जनता दुःखदर्द से कराहती रही. भाजपा सरकार ने गरीबों को उजाड़ दिया. उजड़े किसानों को पर्याप्त मुआवजा भी नहीं दिया गया. अपनी जमीन से उजड़े लोगों के पुनर्वास पर ध्यान नहीं दिया गया. नतीजें में जनता ने सबक सिखा दिया. भाषा इनपुट के साथ