संसद में एक बार फिर पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. दोनों सदनों में चालू बजट सत्र के पांचवें दिन भी कार्यवाही बिना चले स्थगित हो गई. राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर दोनों सदनों में हंगामा बरपता रहा और कार्यवाही बाधित होती रही. आज यानी शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भारी शोर-शराबा और नारेबाजी के कारण कार्यवाही की आवाज ही दब गई. चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में चार दिनों की कार्यवाही पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है.
राज्यसभा की कार्यवाही 20 मार्च 11 बजे तक के लिए स्थगित: राज्यसभा में भी आज यानी शुक्रवार को पक्ष और विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला है. भारी हंगामा को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही 20 मार्च 2023 को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. अब राज्य सभा की कार्यवाही सोमवार को 11 बजे के बाद शुरू होगी.
Rajya Sabha adjourned to reconvene on 20th March, amid ruckus in the House pic.twitter.com/iIYZhGuZ6r
— ANI (@ANI) March 17, 2023
लोकसभा में जारी है हंगामा: राज्यसभा की कार्यवाही भारी हंगामा के बाद सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. इसके बाद कुछ देर तक लोकसभा की कार्यवाही जारी रही, लेकिन पक्ष और विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Lok Sabha adjourned to meet again on 20th March pic.twitter.com/KBKBdfMnoW
— ANI (@ANI) March 17, 2023
कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि बीजेपी के सदस्य इधर-उधर क्यों बोल रहे हैं, संसद में चर्चा करने से क्यों डरते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी से डर गई है. अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी का 56 इंच का सीना अब सिकुड़ गया है.
Why are BJP party members speaking here & there, why scared to hold discussions in Parliament? BJP is scared of Rahul Gandhi. PM Modi’s 56 inches chest has now shrunk: Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury pic.twitter.com/puYc2ckyba
— ANI (@ANI) March 17, 2023
Also Read: फिर लौट रहा कोरोना! 4 महीनों बाद आये सबसे ज्यादा मामले, 6 राज्यों को केंद्र ने लिखा पत्र