Rahul Gandhi Parliament Decision After Supreme Court Relief : सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार (4 अगस्त) को ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी. बता दें कि मार्च 2023 में उन्हें निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. राहुल गांधी ने सदस्यता बहाल होते ही अपने ट्विटर अकाउंट का बायो भी बदल लिया है.
Congress leader Rahul Gandhi updates his Twitter account bio from 'Dis'Qualified MP' to 'Member of Parliament' after Lok Sabha Secretariat restored his membership today.
— ANI (@ANI) August 7, 2023
Supreme Court on Friday (August 4) stayed his conviction in the ‘Modi’ surname remark case. pic.twitter.com/ehQjMywEms
बताया जा रहा था कि सोमवार को लोकसभा सचिवालय ‘मोदी उपनाम’ मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर उच्चतम न्यायालय के स्थगनादेश की समीक्षा करेगा और उनकी संसद सदस्यता रद्द करने के संबंध में फैसला करेगा. अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि उनके सदस्यता से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
Lok Sabha Secretariat restores membership of Wayanad MP Rahul Gandhi after the Supreme Court on Friday (August 4) stayed his conviction in the ‘Modi’ surname remark case.
— ANI (@ANI) August 7, 2023
He was disqualified from the lower house in March 2023. pic.twitter.com/UBE3FvCGEN
10 जनपथ के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न
लोकसभा सचिवालय द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल किए जाने पर दिल्ली में 10 जनपथ के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जश्न मनाया जा रहा है.
#WATCH | Celebrations underway outside 10 Janpath in Delhi as Lok Sabha Secretariat restores Lok Sabha membership of party leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/piqBayhKWS
— ANI (@ANI) August 7, 2023
I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने मनाया जश्न
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने जश्न मनाया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी मिठाई खिला है. वहां मौजूद सभी नेताओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा सकती है.
#WATCH | I.N.D.I.A alliance leaders celebrate following restoration of Lok Sabha membership of Congress leader Rahul Gandhi.
— ANI (@ANI) August 7, 2023
(Source: AICC) pic.twitter.com/vaVwBcreYM
मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट
मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्वीट कर सदस्यता बहाल होने पर खुशी जाहीर की है. उन्होंने एक वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी को दोबारा सांसद बनाने का निर्णय स्वागतयोग्य कदम है. यह भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड के लोगों के लिए राहत लाता है. भाजपा और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल का जो भी समय बचा है, उसका उपयोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने के बजाय वास्तविक शासन पर ध्यान केंद्रित करके करना चाहिए.’
अपडेट जारी है…
The decision to reinstate Shri @RahulGandhi as an MP is a welcome step.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 7, 2023
It brings relief to the people of India, and especially to Wayanad.
Whatever time is left of their tenure, BJP and Modi Govt should utilise that by concentrating on actual governance rather than… pic.twitter.com/kikcZqfFvn
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोकतंत्र और अदालतों पर विश्वास बढ़ा’
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जहां तक कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी का सवाल है, मैं उन्हें सदस्यता बहाल होने पर बधाई देना चाहता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट को भी बधाई देता हूं. इस फैसले के बाद लोकतंत्र और अदालतों पर विश्वास बढ़ा है.”
#WATCH | Lucknow, UP: On restoration of Rahul Gandhi's Lok Sabha membership, Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, "As far as the Congress leaders and Rahul Gandhi are concerned, I would like to congratulate them on the restoration of the membership. I also congratulate… pic.twitter.com/Yi231x2zXB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 7, 2023