15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Look Back 2024 : लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी थे मनमोहन सिंह के निशाने पर

Look Back 2024 : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. वह 92 साल के थे. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की थी.

Look Back 2024 : प्रभात खबर पर 2024 में हुई बड़ी घटनाओं की सीरीज Look Back 2024 चल रही है. इस क्रम में हम आपको लोकसभा चुनाव 2024 की याद आज दिलाते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत अच्छी नहीं थी. इसके बावजूद उन्होंने चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था. सिंह ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को होने वाले मतदान से पहले पंजाब के वोटरों से एक अपील की थी. उन्होंने कहा था कि केवल कांग्रेस ही देश में विकास ला सकती है. लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कांग्रेस ही कर सकती है.

अग्निपथ योजना को लेकर क्या थी मनमोहन सिंह की राय?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने अग्निपथ योजना पर भी अपने विचार रखे थे. इस योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा था और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था. पंजाब के वोटरों को लिखे पत्र में सिंह ने कहा था, ”बीजेपी सोचती है कि देशभक्ति, शौर्य और सेवा का मूल्य केवल चार साल है. यह उनके नकली राष्ट्रवाद की पहचान है.” कांग्रेस ने पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले लिखे गए इस पत्र को 30 मई को मीडिया के समक्ष रखा था. सिंह ने कहा था कि नियमित भर्ती के लिए ट्रेनिंग लेने वालों को मोदी सरकार ने बुरी तरह धोखा दिया है.

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के इन फैसलों ने बदल दी देश की तस्वीर, नरेगा, आधार, आर्थिक उदारीकरण और RTI में निभाया था अहम रोल

राजनीतिक बयानबाजी पर लोकसभा चुनाव में क्या बोले मनमोहन सिंह ?

पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था, ”मैं इस चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक बयानबाजी पर पैनी नजर रख रहा हूं. मोदी जी नफरत फैलाने वाले भाषणों में सबसे आगे हैं. यह विशुद्ध रूप से विभाजनकारी बयान है. मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने बयानबाजी की गरिमा को कम किया है. इस तरह प्रधानमंत्री के पद की गंभीरता को कम किया है.” पूर्व प्रधान मंत्री ने कहा था, ”इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं किया, जिससे समाज के किसी खास वर्ग या विपक्ष को ठेस पहुंचीं हो.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें