14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Price : 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर! जानें इस योजना के बारे में विस्तार से

Rajasthan Mukhyamantari Gas Cylinder Yojana: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के माध्यम से राज्य के बीपीएल एवं उज्जवला योजना में शामिल परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है.

Rajasthan Mukhyamantari Gas Cylinder Yojana: राजस्थान की कांग्रेस सरकार गरीबों को सस्ते दर पर रसोई गैस उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बड़ी संख्या में प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना की शुरुआत की जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है.

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना के माध्यम से राजस्थान के बीपीएल एवं उज्जवला योजना में शामिल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर प्रदेश की गहलोत सरकार दे रही है. इस योजना के कार्यान्वयन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 750 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को सस्ती दर पर प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर मिल रहा है. यदि आप भी राजस्थान के निवासी है और Rajasthan Mukhyamantari Gas Cylinder Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो जानें योजना के बारे में विस्तार से….

Rajasthan Gas Cylinder Yojana का आखिर क्या है उद्देश्य

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना की शुरूआत की गयी जिसका उद्देश्य बीपीएल और उज्जवला गैस कनेक्शन धारी परिवारों को सस्ती दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है. इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 500 रुपये में बीपीएल एवं उज्जवला योजना में शामिल परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है जिससे जनता बहुत खुश है. BPL गैस धारक को प्रति गैस सिलेंडर पर 610 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा उज्जवला कनेक्शन धारियों को 410 रुपये की सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में भेजने का काम सरकार कर रही है.

सिलेंडर लेते समय देने होते हैं पूरे पैसे

इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ लेने के लिए बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारकों को गैस सिलेंडर देने वाले एजेंट या सप्लायर को गैस के पूरे दाम देने होते हैं. यानी वर्तमान दर जो 1100 से ज्यादा है. जब सिलेंडर डिलीवरी हो जाएगी, तो बीपीएल कनेक्शन धारकों के सीधे बैंक खाते में 610 रुपये सब्सिडी के रूप में सरकार की ओर से दी जाएगी. वहीं उज्जवला कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में 410 रुपये की सब्सिडी भेजी जाती है. उज्जवला कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में 410 रुपये की सब्सिडी इसलिए आ रही है, क्योंकि इन कनेक्शन धारकों को केंद्र सरकार द्वारा पहले से ही 200 रुपये सस्ता सिलेंडर दिया जा रहा है.

राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए जानें क्या है पात्रता

-राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल राजस्थान के मूल निवासी ही पात्र होंगे.

-राज्य के बीपीएल कार्ड धारक परिवार और उज्जवला कनेक्शन धारक इस योजना के लिए पात्र होंगे.

-इस योजना का लाभ लेने के लिए कनेक्शन धारकों का बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

-सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस सिलेंडर पर कोई छूट नहीं मिलेंगी.

Also Read: मध्य प्रदेश: 450 की रसोई गैस, राखी के लिए 250 रुपये, सीएम शिवराज ने बहनों के लिए खोला खजाना

Rajasthan Gas Cylinder Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

-आधार कार्ड

-पहचान पत्र

-बीपीएल राशन कार्ड

-निवास प्रमाण पत्र

-जन आधार कार्ड

-बैंक खाता विवरण

-मोबाइल नंबर

-पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना आवेदन प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कोई अलग से आवेदन प्रक्रिया जारी नहीं की गयी है. जैसे ही लाभार्थी द्वारा सिलेंडर खुद खरीदा जाएगा उसके जन आधार से लिंक बैंक अकाउंट में यह सब्सिडी की राशि राजस्थान सरकार द्वारा ट्रांसफर करने का काम किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें