Madhya Pradesh by election, mp up chunav (bypoll election 2020) : बिहार चुनाव (Bihar election 2020) के दूसरे चरण (second Phase) के मतदान के साथ ही देश में 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सबकी नजर मध्य प्रदेश पर है जहां 28 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर में अपने मताधिकार का उपयोग किया.
वोट डालने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने मध्य प्रदेश के एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अपने मतदान केंद्र नदी गेट एमआई शिशु मंदिर पर मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग और कर्तव्य का निर्वहन किया. उन्होंने कहा कि मुझे आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में वोट डालने पर गर्व महसूस हो रहा है. नरेंद्र मोदी जी, नड्डा जी, अमित शाह जी के नेतृत्व में देश और शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है.
मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, आज 28 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। आज मैंने एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग और कर्तव्य का निर्वहन किया है। मेरी अपील है कि आप सभी भी अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करें। pic.twitter.com/8gk6veXxLd
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 3, 2020
आगे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है. 28 विधानसभा क्षेत्र में मतदान डाले जा रहे हैं. मैंने खुद अपने मताधिकार का उपयोग किया है. मेरी अपील है कि सभी भी अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करें. उन्होंने आगे कहा कि यह प्रदेश के जनता की लडाई है. मुझे पूरा विश्वास है कि इन 28 के 28 सीट पर कमल का परचम लहराएगा और भाजपा जीत दर्ज करेगी. ये सरकार जनता की सरकार है..विकास की सरकार है….अमन चैन की सरकार है…और मुझे विश्वास है कि यह सरकार ऐतिहासिक कार्यकाल को पूरा करने का काम करेगी.
सिंधिया ने कहा कि सभी भाजपा के प्रत्याशियों को मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं…मुझे विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद इनके साथ रहेगा…कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओछी राजनीति करने की आदत है. कांग्रेस की आदत है बहाने बनाने की…
शाम छह बजे तक मतदान : मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे अहम उपचुनाव के लिये मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से जारी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा.
Posted By : Amitabh Kumar