17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023: ‘मामा’ को मात देगी ‘बहन जी’! BSP ने जारी की 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें

MP Election 2023 BSP List. मध्य प्रदेश में आगामी विधनसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है. बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी अपना दांव खेला है. इस बार विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. पार्टी ने अपने 31 उम्मीदवारों की सूची कर दी है.

MP Election 2023 BSP List : मध्य प्रदेश में आगामी विधनसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है. बीजेपी के बाद आज नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने भी अपने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इतना ही नहीं, इसके बाद अब बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी अपना दांव खेला है. इस बार विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. पार्टी ने अपने 31 उम्मीदवारों की सूची कर दी है.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. मायावती की अगुवाई वाली बसपा 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनावों के लिए अभी तक 74 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि चौथी सूची में बसपा ने छतरपुर, शिवपुरी, सागर, रीवा, सिंगरौली, कटनी, जबलपुर, नर्मदापुरम, खंडवा, राजगढ़, रायसेन, खरगोन, धार, अलीराजपुर, देवास, इंदौर, झाबुआ, नीमच, रतलाम, उज्जैन और शाजापुर जिलों के तहत आने वाली विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं.

बसपा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में दो सीटें जीती थीं. हालांकि, बाद में उसका एक विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गया था. बसपा की इकलौती विधायक रामबाई सिंह परिहार दमोह जिले की पथरिया सीट से एक बार फिर किस्मत आजमाएंगी. बसपा ने पहले जारी एक सूची में उनके नाम की घोषणा की थी.

बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा की है, जिसके तहत बसपा की 178 सीटों, जबकि जीजीपी की 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना है. जीजीपी का करीब तीन दशक पहले तत्कालीन अविभाजित मध्य प्रदेश में एक आदिवासी संगठन के रूप में गठन किया गया था. उसने 1998 में एक विधानसभा सीट जीती थी. 2003 में उसे तीन विधानसभा सीटें हासिल हुई थीं, जो राज्य विधानसभा चुनाव में अब तक उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पार्टी इसके बाद कोई भी सीट जीतने में नाकाम रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें