Tamil Nadu: मद्रास हाई कोर्ट के जज के कुमारेश बाबू द्वारा ओ पनीरसेल्वम और उनके समर्थकों द्वारा अन्नाद्रमुक जनरल सेक्रेटरी चुनावों पर रोक लगाने की याचिका को खारिज करने के बाद अन्नाद्रमुक जनरल सेक्रेटरी एडप्पादी पलानीस्वामी के समर्थकों ने चेन्नई में पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाया. पलानीस्वामी भी समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करने पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
Tamil Nadu | AIADMK general secretary Edappadi Palaniswami's supporters celebrate at the party headquarters in Chennai after Madras High Court Justice K Kumaresh Babu rejects interim applications filed by O Paneerselvam & his supporters seeking stay on AIADMK general secretary… pic.twitter.com/DFd4ipg5RC
— ANI (@ANI) March 28, 2023
ई के पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) ने हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद आज अन्नाद्रमुक के जनरल सेक्रेटरी पद की कमान संभाली. इसके साथ ही पार्टी पर अब उनका पूरी तरह नियंत्रण हो गया है. मद्रास हाई कोर्ट ने अन्नाद्रमुक के 11 जुलाई के आम परिषद के प्रस्तावों के खिलाफ पार्टी नेता ओ पनीरसेल्वम और उनके सहायकों की याचिकाएं खारिज कर दीं. इसके तुरंत बाद संबंधित चुनाव प्राधिकारियों ने अन्ना द्रमुक के मुख्यालय में 68 वर्षीय अंतरिम जनरल सेक्रेटरी को सर्वसम्मति से पार्टी के शीर्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया.
पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने इस प्रमोशन के लिए अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया. मुख्य विपक्षी दल के कई नेताओं ने कहा कि जनरल सेक्रेटरी बनने के बाद पलानीस्वामी पार्टी को बेहतर दिनों की ओर लेकर जाएंगे. गौरतलब है कि पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी में नेतृत्व को लेकर चल रही लड़ाई के बीच 11 जुलाई 2022 को अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पनीरसेल्वम तथा उनके सहायकों को निष्कासित कर दिया गया था. (भाषा इनपुट के साथ)