11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के हर सेक्टर में तैनात किए गए फूड सेफ्टी ऑफिसर, होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की कर रहे जांच

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के हर सेक्टर में फूड सेफ्टी ऑफिसर तैनात किए गए है, जो होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की जांच नियमित कर रहे है.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करायी जा रही है. महाकुंभ मेले में स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन और 25 सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में फूड सेफ्टी ऑफिसर तैनात हैं, जो होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की नियमित निगरानी कर रहे है. सेक्टर 24 में संकट मोचन मार्ग पर स्थित ऑफिस से फूड सेफ्टी की सभी व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है. वहीं से खाद्य पदार्थों की निगरानी और टीमों की मॉनिटरिंग की जा रही है.

फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स का विशेष उपयोग

सहायक खाद्य आयुक्त ग्रेट-2 सुशील कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को खराब या मिलावटी भोजन से बचाने के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स का उपयोग किया जा रहा है. ये मोबाइल लैब्स मेला क्षेत्र में भोजन और पेय पदार्थों की ऑन-द-स्पॉट जांच कर रही हैं.

होटलों और ढाबों पर कड़ी निगरानी

महाकुंभ मेले में संचालित होटल-ढाबों और छोटे खाद्य स्टॉल्स पर बन रहे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच की जा रही है. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

  • मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटकर खाद्य पदार्थों की निगरानी
  • हर सेक्टर में फूड सेफ्टी ऑफिसर की तैनाती
  • हर 5 सेक्टर पर एक चीफ ऑफिसर की निगरानी.
  • झूंसी क्षेत्र में सबसे अधिक 14 सेक्टर सक्रिय

Also Read: MahaKumbh 2025: प्रयागराज संगम पर कल से होगा ‘संस्कृति का महाकुम्भ’ त्रिवेणी-यमुना और सरस्वती पंडाल में होंगे ये कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें