13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh 2025 : क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुल जाएंगे ये चार डिजिटल दरवाजे

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ सुरक्षा के चार डिजिटल दरवाजे की चर्चा लोग कर रहे हैं. यह क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुल जाएंगे. एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के रास्ते सुरक्षित महाकुंभ की तैयारी इस बार है. श्रद्धालुओं को सुरक्षा संबंधी पल पल का अपडेट मिलेगा.

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहद पुख्ता इंतजाम प्रदेश की योगी सरकार ने किए हैं. इनमें डिजिटल तकनीक का भी भरपूर यूज किया जा रहा है. पहली बार श्रद्धालुओं को महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से पल पल का अपडेट मिलेगा. श्रद्धालु अपनी बात चंद सकेंड में बड़े पुलिस अफसरों से लेकर पूरे महकमे तक पहुंचा पाएंगे. महाकुंभ पुलिस ने सुरक्षा के चार ऐसे डिजिटल दरवाजे बनाए हैं, जिनके माध्यम से यह सबकुछ पल भर में किया जा सकेगा. बस आपको क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. ऐसा करते ही श्रद्धालु तुरंत सुरक्षा तंत्र के साथ जुड़ जाएंगे.

सुरक्षित महाकुंभ की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. उनके निर्देश पर देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. विशेष तौर पर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की डिजिटल सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. महाकुंभ के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि पहली बार यहां चार प्रकार के ऐसे क्यूआर कोड जारी किए गए हैं, जिन्हें स्कैन करते ही महाकुंभ सुरक्षा के चार डिजिटल दरवाजे खुल जाएंगे. ये दरवाजे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब होंगे. इनके रास्ते सुरक्षित महाकुंभ की पूरी तैयारी योजनाबद्ध तरीके से कर ली गई है.

ये भी पढ़ें : ‘सूर्य प्रकाश’ भाला लेकर महाकुंभ पहुंचे नागा संन्यासी

सोशल मीडिया से ऐसे जोड़ेंगे क्यूआर कोड

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर महाकुंभ पुलिस ने चार ऐसे क्यूआर कोड तैयार किए हैं, जिन्हें स्कैन करते ही श्रद्धालु सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ जुड़ जाएंगे. इनमें एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए अलग अलग क्यूआर कोड बनाए गए हैं. जैसे किसी ने एक्स वाले क्यूआर कोड को स्कैन किया तो वह तुरंत कुंभ मेला पुलिस के पेज पर ले जाएगा. यहां आप हर पल का अपडेट तो पाएंगे ही, साथ में मैसेज करके किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना दे सकेंगे. वरिष्ठ अधिकारी आपके मैसेज पाते ही अलर्ट हो जाएंगे. एक्स की ही तरह ही ये सुविधा इंस्टाग्राम और यूट्यूब के साथ साथ फेसबुक पर भी उपलब्ध रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें