22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh 2025 : तीन लेवल की चेकिंग, उसके बाद ही हो सकेगी महाकुंभ मेले में इंट्री

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ को लेकर मेला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध किए हैं. तीन लेवल की चेकिंग के बाद ही मेला क्षेत्र में इंट्री आपको मिल सकेगी. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर खुफिया दस्ता रख रहा है.

Mahakumbh 2025 : नए साल को लेकर महाकुंभनगर में मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तीन लेवल की चेकिंग के बाद ही किसी को मेला क्षेत्र में इंट्री मिलेगी. मेला क्षेत्र, प्रयागराज और आसपास के जिलों में खुफिया तंत्र भी एक्टिव नजर आ रहा है. गलत इरादे के साथ कोई यहां नहीं पहुंचे, इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक-एक व्यक्ति की चेकिंग का इंतजाम किया गया है. सबसे जरूरी बात ये है कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया दस्ते तैनात दिख रहे हैं.

महाकुंभ मेले में खुफिया तंत्र पूरी तरह एक्टिव

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जमावड़े को लेकर खास तैयारी की गई है. महाकुंभनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया है कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि इस बार के महाकुंभ को यादगार बना जाए. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और हाईटेक किया जा रहा है. महाकुंभ पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है. नए साल को लेकर महाकुंभनगर की पुलिस पूरे अलर्ट मोड में आ गई है.

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : वह धार्मिक स्थल जिसका प्रभु श्री राम से है अटूट संबंध

द्विवेदी ने बताया है कि विशेष तौर पर मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महाकुंभ, प्रयागराज और आसपास के जिलों में तीन लेवल के सुरक्षा तंत्र मुस्तैद हैं. इससे एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा. सीएम योगी के निर्देश पर महाकुंभनगर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कई चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके.

एआई कैमरे, ड्रोन, एंटी ड्रोन, टीथर्ड ड्रोन के साथ साइबर पेट्रोलिंग तेज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा,” हमने दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में एआई कैमरों का इस्तेमाल शुरू किया है. यही नहीं ड्रोन, एंटी ड्रोन और टीथर्ड ड्रोन अपने स्तर पर अलग अलग मोर्चे पर तैनात किए गए हैं. देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया गया है. इसी के मद्देनजर साइबर पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है. महाकुंभनगर की सुरक्षा व्यवस्था में सबसे काबिल पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें