औरंगाबाद : देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन 3 लगा दिया गया है. लेकिन अभी भी देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमे नहीं हैं. महाराष्ट्र के आंकड़े तो डरावने हैं. यहां के नांदेड़ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक गुरुद्वारे में रहने वाले 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.
जिले के सिविल सर्जन सिविल सर्जन ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में रहने वाले कुल 97 लोगों के नमूने जांच के लिए गये थे, जिसमें से 20 लोग इस कोविड 19 से संक्रमित पाये गये हैं. इन लोगों को एनआरआई भवन में भरती किया गया है.’’
इन लोगों का ब्लड सैंपल एक तारीख को लिया गया था रिपोर्ट आने के बाद 20 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि अभी कई और लोगों का रिपोर्ट आना शेष है. अगर और लोग यहां संक्रमित पाये गये, तो यह दूसरा मरकज साबित होगा.
Also Read: दिल्ली के कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग से मिले 41 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
गौरतलब है कि नांदेड़ में कोरोना मरीजों की संख्या 26 तक पहुंच गयी है, जिसमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.ज्ञात हो कि आज दिल्ली के कापसहेड़ा से 41 लोग संक्रमित पाये गये हैं. सरकार लगातार यह आह्वान कर रही है कि धार्मिक आयोजनों पर रोक लगायी जाये, बावजूद इसके देश में मरकज जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
दिल्ली के मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमातियों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे. आज तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इन्हें कोरोना फैलाने का दोषी ही ठहरा दिया और सख्त कार्रवाई की बात कही है.