17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में तेज धूप से 7-8 लोगों की मौत को सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार सात-आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 24 लोगों का इलाज चल रहा है. यह तेज धूप की चपेट में आने का मामला है.

मुंबई: महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान तेज धूप की चपेट में आने से 7-8 लोगों की मौत को सीएम एकनाथ शिंदे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार सात-आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 24 लोगों का इलाज चल रहा है. यह तेज धूप की चपेट में आने का मामला है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि रविवार को नवी मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान तेज धूप की चपेट में आने के बाद कम से कम सात-आठ लोगों की अस्पतालों में मौत हो गयी. श्री शिंदे ने रविवार की रात को पत्रकारों से बातचीत में इन मौतों को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. शिंदे ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना के चलते अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को मुफ्त इलाज कराया जाएगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार सात-आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 24 लोगों का इलाज चल रहा है. यह तेज धूप की चपेट में आने का मामला है. सीएम शिंदे ने कहा कि करीब 50 लोगों को नवी मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 24 अभी भी भर्ती हैं, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद वहां से छुट्टी दे दी गयी है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना के चलते अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को मुफ्त इलाज कराया जाएगा. राज्य सरकार उनके इलाज का खर्च वहन करेगी. आपको बता दें कि महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिन में मुंबई शहर के पास खारघर में एक खुले मैदान में अप्पासाहेब धर्माधिकारी को पुरस्कार प्रदान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे. मौसम केंद्र ने घटना स्थल के समीप का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें