17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र: 26 बस यात्रियों की जलने से मौत, समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. बताया जा रहा है कि नागपुर से पुणे जा रही ये बस डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद इसमें आग लग गई.

महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. बताया जा रहा है कि नागपुर से पुणे जा रही ये बस डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद इसमें आग लग गई. घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने समृद्धि बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.


पीएम मोदी गहरा दुख व्यक्त किया

इधर महाराष्ट्र के बुलढाणा में दुखद बस दुर्घटना से पीएम मोदी गहरा दुख व्यक्त किया है, उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है.


टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी बस 

बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बस का ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है, ड्राइवर ने बताया कि टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद बस में आग लग गई. ऐसे में बहुत सारे लोगों को आग लगने के बाद बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि, सुबह 1:35 पर नागपुर से पुणे जा रही एक निजी बस का नियंत्रण बिगड़ने के कारण ये हादसा हुआ. बस चालक का कहना है कि टायर फटने के कारण नियंत्रण बिगड़ा जिसके बाद डीजल टैंक फूटा और आग लग गई. इस हादसे में मरने वालों में 3 बच्चे और अन्य वयस्क हैं. हम शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई कर रहे हैं. घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है

Also Read: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को घुमाया फोन, जानें क्या हुई बात?
पुणे में भी बस हादसा 

इधर महाराष्ट्र से एक और हादसे की खबर निकाल कर सामने आयी है जहां,अकोला से पुणे जा रही एक बस के पलट जाने की सूचना है, हादसे में बस में सवार 15 यात्री गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक 

वहीं इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं. प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें