12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने संभाला कार्यभार, कार्यालय में बाल ठाकरे और दिघे की लगायी तसवीर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज आधिकारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया. शिंदे ने सचिवालय इमारत में प्रवेश करते ही मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बी आर आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ में आधिकारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया. शिंदे के प्रभार संभालने से पहले भव्य तरीके से सजाए गए मुख्यमंत्री कार्यालय में पूजा की गई. उनके कक्ष में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की बड़ी तस्वीर लगी है और उनके बगल में शिंदे के मार्गदर्शक आनंद दिघे की तस्वीर लगी है. शिंदे ने सचिवालय इमारत में प्रवेश करते ही मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बी आर आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की.

एकनाथ शिंदे ने पदभार किया ग्रहण

एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले विधायकों के धड़े के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने पत्रकारों से कहा कि बाल ठाकरे किसी की संपत्ति नहीं हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे नीत धड़े द्वारा, शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे का नाम और तस्वीर शिंदे गुट द्वारा इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताए जाने के बारे में पूछने पर कहा, ”बालासाहेब पूरे राज्य के हैं और कोई इस तथ्य को बदल नहीं सकता.” शिवसेना सांसद संजय राउत पर निशाना साधते हुए केसरकर ने कहा, ”राउत, शरद पवार के करीबी हैं, उद्धव जी के बारे में मुझे नहीं पता. जब मुझे लगा कि महा विकास आघाडी (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) में शिवसेना को दिक्कतें हो रही हैं, तो मैंने उद्धवजी को मनाने की कोशिश की. मैं कभी उनसे मंत्री पद के लिए नहीं मिला.”

Also Read: एकनाथ शिंदे का शिवशेना पर वार, कहा- कांग्रेस-NCP के गठबंधन में विकास को लेकर नहीं ले पा रहे थे कोई निर्णय
दीपक केसरकर ने संजय राउत से कही ये बात

उन्होंने कहा, उन्होंने 2014 में मुझे कहा था कि वह मुझे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें शिवसेना के उन नेताओं को पहले प्राथमिकता देनी है, जिन्होंने बालासाहेब के साथ काम किया था. इसलिए मैं उद्धवजी का सम्मान करता हूं. केसरकर ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के, लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के तौर पर भावना गवली को हटाने के फैसले की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ”ऐसे कदम से आप महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं. वह पांच बार सांसद रह चुकी हैं, जिन्होंने हमेशा शिवसेना का झंडा बुलंद किया है.” गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले धड़े ने बुधवार को गवली के स्थान पर लोकसभा में शिवसेना के मुख्य सचेतक के तौर पर राजन विचारे को नामित किया. (भाषा) गोला मनीषा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें