चेन्नई : तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 106 नये मामले सामने आने के साथ ही रविवार को कुल संख्या बढ़कर 1,075 हो गयी. स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि इन 106 लोगों में से 16 ने दूसरे राज्यों की यात्रा की थी और शेष संक्रमित लोग उनके संपर्क में आए थे.
उन्होंने बताया कि नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की बढ़कर 1,075 हो गयी. साथ ही मरने वालों की संख्या 11 हो गयी है. राजेश ने बताया कि छह लोगों को छुट्टी दे दी गई है जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है. उन्होंने बताया 1075 केस में 971 मामले सिंगल सोर्स से आये हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 2 सरकारी डॉक्टर, 2 रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर, 4 प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर और 5 नर्सें शामिल हैं.
Also Read: PM-CARES Fund बनाने के केंद्र के फैसले को चुनौती, कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
स्थानीय सरकारी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती 40 वर्षीय एक मरीज ने रविवार को इलाज कर रहे एक डॉक्टर पर कथित तौर पर थूक दिया. इसके बाद उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू के लिए कई प्रतिबंध लगाए गए हैं और मौजूदा परिस्थिति में यह एक गंभीर अपराध है. कोरोना वायरस से संक्रमित आरोपी को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोपी ने अपना मास्क भी हटा दिया और डॉक्टर पर फेंक दिया.
इस पर अस्पताल के कर्मी नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि वार्ड में भर्ती किए जाने के बाद से ही यह मरीज मेडिकल स्टाफ का सहयोग नहीं कर रहा है. इस बीच, नागपट्टनम जिले से मिली खबरों में कहा गया है कि जिले के कदंबडी में निजी क्लिनिक चलाने वाले 65 वर्षीय एक डॉक्टर के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह तीन सप्ताह पहले अमेरिका से लौटे थे.
Also Read: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया – देश में 20% मरीजों की स्थति गंभीर, 80% मामले सामान्य लक्षण वाले
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने डॉक्टर से इलाज कराया है, वे खुद ही आगे आकर अपनी जांच करा लें. लोगों से कहा गया है कि इस संबंध में जानकारी देने के लिए वे फोन नंबर 9751425002 और 9500493022 पर संपर्क कर सकते हैं.