Maharashtra Election 2024: पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वकृति शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने कहा, मैं शिंदे सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. पिछले 10 सालों से हम समाज सेवा में लगे हुए हैं. हमें बड़े मंच पर काम करने का मौका मिला है. सीएम सर ने हमसे वादा किया है कि वह हमें एमएलसी देंगे.
टिकट नहीं मिलने से नाराज थीं स्वकृति शर्मा
एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना से आगामी चुनाव के लिए टिकट न मिलने पर स्वकृति शर्मा ने नाराजगी जताई थी और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. उन्होंने कहा था, हमने कभी राजनीति नहीं की, हम आने वाले समय में भी नहीं करेंगे. हम अपनी आखिरी सांस तक लोगों की सेवा करेंगे. हम किसी राजनेता या किसी राजनीतिक दल से नाराज नहीं हैं. हम उस उम्मीदवार से नाराज हैं जिसे टिकट दिया गया है क्योंकि लोग हमारे साथ हैं, वे जानते हैं कि कौन बुरा है और कौन अच्छा है.
पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने पत्नी को टिकट न मिलने पर दिया था बड़ा बयान
पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने पत्नी स्वकृति शर्मा को टिकट न दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि हम जो सोचते हैं वैसा सब कुछ नहीं होता. लेकिन हम जानते हैं कि राजनीति में ऐसा होता रहता है. उन्होंने अपनी पत्नी की जीत की घोषणा करते हुए कहा था, 23 नवंबर को नतीजे आने पर लोग मेरी पत्नी को स्वीकार करेंगे. यह बगावत नहीं है. लोग चाहते हैं कि हम चुनाव लड़ें. कुछ मजबूरियां रही होंगी, जिसकी वजह से हमें टिकट नहीं दिया गया.