Maharashtra Election 2024: कांग्रेस, NCP (SP) और शिवसेना (UBT) के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ (MVA) ने बुधवार को महाराष्ट्र में 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की. हालांकि सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श अब भी जारी है.
बैठक के बाद क्या बोले संजय राउत?
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 288 सीट में से 270 पर सहमति बन गई है. राउत ने कहा, हम समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, माकपा, भाकपा और ‘आप’ को शामिल करेंगे. शेष सीट के लिए अब भी चर्चा चल रही है. हम सौहार्दपूर्ण ढंग से 270 सीट पर सहमति पर पहुंचे हैं. महायुति सरकार को हराने के लिए एमवीए एकजुट है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि बाकी सीट छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी.
नाना पटोले का दावा महाराष्ट्र में बनेगी महा विकास अघाड़ी की सरकार
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, हमने तय किया है कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी सहित अपने गठबंधन दलों से बात करेंगे और कल तक उन्हें मंजूरी मिल जाएगी. हम महा विकास अघाड़ी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे.