Maharashtra Election 2024: बीजेपी के सबसे बड़े प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौर पर हैं. उन्होंने धुले में एक चुनावी रैली की. इसके अलावा नासिक में भी पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा की. नासिक में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस और एमवीए पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के पहले दिन मुझे नासिक की पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर के लिए 500 साल का इंतजार खत्म हुआ था और प्रभु राम एक बार फिर लौट आए, प्राण प्रतिष्ठा से पहले मेरा 11 दिन का उपवास अनुष्ठान भी नासिक से शुरू हुआ. आज एक बार फिर मैं विकसित महाराष्ट्र के लिए, विकसित भारत के लिए, नासिक का आशीर्वाद लेने आया हूं.
10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से हुए मुक्त
पीएम मोदी ने नासिक में कहा कि हमारा देश लगातार नए कीर्तिमान बना रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार है जो गरीबों की चिंता करती है. जब गरीब आगे बढ़ता है तभी देश आगे बढ़ता है. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि इतने दशकों तक कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया है. गरीबी नहीं हटाई है. इतने सालों तक गरीब रोटी, कपड़ा और मकान को मोहताज रहे. लेकिन, अब सिर्फ 10 साल के अंदर देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं.
कांग्रेस शासित राज्यों में होते हैं घोटाले- पीएम मोदी
नासिक से कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस और उसके सहयोगी सत्ता में होते हैं वहां घोटाले होते ही हैं . पीएम मोदी ने कहा कि हमने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया और एक देश एक संविधान का भाव हकीकत बन गया. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही कांग्रेस और इंडी गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला. उन्होंने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दीं.
AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, देखें वीडियो