20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Election: जलगांव में गरजे अमित शाह, उद्धव-राहुल पर हमला, कहा- MVA का उद्देश्य सत्ता हथियाना

Maharashtra Election: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जलगांव में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी पर जमकर हमला किया.

Maharashtra Election: महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, महा विकास अघाड़ी का एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह से सत्ता हथियाना है, जबकि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का उद्देश्य छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धांतों पर चलकर महाराष्ट्र को देश का नंबर एक राज्य बनाना है. राहुल गांधी वीर सावरकर का विरोध कर रहे हैं. अगर उद्धव ठाकरे में हिम्मत है तो उन्हें राहुल गांधी से वीर सावरकर और बालासाहेब ठाकरे के बारे में कुछ अच्छा कहलवाना चाहिए. वह (राहुल गांधी) कुछ अच्छा नहीं कहेंगे क्योंकि यह गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) सिद्धांतों पर नहीं बना है.

अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा

अमित शाह ने कहा, उलेमा-आई के एक संगठन ने कांग्रेस को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में मुसलमानों के लिए 10% आरक्षण की मांग की है. वे ओबीसी और दलितों को दिए जा रहे आरक्षण में कटौती करेंगे. जब तक विधानसभा या संसद में भाजपा का विधायक या सांसद है, अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा.

Also Read: Maharashtra Election 2024: महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये, जानें MVA के घोषणा पत्र की खास बातें

महा विकास अघाड़ी ने राम मंदिर का विरोध किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पहली बार भगवान राम ने अयोध्या में राम मंदिर में दिवाली मनाई. सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर भी बन रहा है. जब हमने अनुच्छेद 370 हटाया, तो उन्होंने (महा विकास अघाड़ी) इसका विरोध किया, जब हमने राम मंदिर बनाया, तो उन्होंने (महा विकास अघाड़ी) इसका विरोध किया. महा विकास अघाड़ी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का भी विरोध कर रही है. पीएम मोदी ने फैसला किया है कि संसद में वक्फ अधिनियम में संशोधन किया जाएगा और यह अधिकार वक्फ बोर्ड के पास नहीं रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें