लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शिवसेना उद्धव गुट और कांग्रेस के बीच मंगलवार को बड़ी बैठक हुई. जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय किया गया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उद्धव ठाकरे गुट को सबसे अधिक सीटें मिल सकती हैं.
I.N.D.I.A. गठबंधन में महाराष्ट्र के छोटे दलों को शामिल करने पर विचार
कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक के बाद, शिवसेना (यूबीटी गुट) के नेता संजय राउत ने कहा, महा विकास अघाड़ी के सभी सदस्य मुस्कुराते हुए बैठक से बाहर आए. महा विकास अघाड़ी के सदस्य -शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए बैठे. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे को लेकर हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. हमने वंचित बहुजन अघाड़ी के बारे में विस्तार से चर्चा की.
#WATCH | After the INDIA bloc meeting at Congress leader Mukul Wasnik's residence, Shiv Sena (UBT faction) leader Sanjay Raut says, "…All of the members of Maha Vikas Aghadi came out of the meeting with a smile…Maha Vikas Aghadi members- Shiv Sena, Congress and NCP, sat down… pic.twitter.com/DqUzcgHdTV
— ANI (@ANI) January 9, 2024
संघर्ष के दौर में हम सब साथ: संजय राउत
बैठक के बाद संजय राउत ने कहा, इस संघर्ष के दौर में हम सब साथ हैं. एक साथ रहेंगे, एक साथ चुनाव लड़ेंगे. यहां सबसे अधिक सीटें हम जीतेंगे. उन्होंने कहा, एक-एक सीट पर बात हुई और सब पर सहमति बन गई है. राउत ने यह नहीं बताया कि किस पार्टी को कितनी सीटें दिए जाने पर सहमति बनी. हालांकि खबर आ रही है कि कांग्रेस को 20, यूबीटी को 20, एनसीपी को 6 और वंचित बहुजन अघाड़ी को 2 सीटें दिए जाने पर सहमति बन गई है.
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है प्रकाश आंबेडकर की वीबीए: राउत
सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा था कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आगामी लोकसभा चुनाव में मुकाबला करने के लिए प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन आगाडी (वीबीए) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. राउत ने कहा कि आंबेडकर ने लोकसभा चुनाव और सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ कई बार बातचीत की है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.
Also Read: I.N.D.I.A. गठबंधन के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं मल्लिकार्जुन खरगे, देखें उनका राजनीतिक सफर
शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने पिछले साल गठबंधन की घोषणा की
शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने पिछले साल जनवरी में गठबंधन की घोषणा की थी. वर्ष 2019 में, वीबीए ने महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था और कुछ सीटों पर कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया था.