Nagpur Rain: नागपुर में बेमौसम बारिश की वजह से भारी तबाही देखने को मिली है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो बारिश की वजह से यहां 1 आदमी की मौत हो गयी है जबकि, करीबन 23 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बता दें बारिश कल रात से शुरू हुई थी और आज सुबह तक चली. रात से शुरू हुई बारिश की वजह से 4 पशुओं की भी मौत हो गयी है. बारिश की वजह से फसल को भी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि इस बारिश की वजह से कितना नुकसान हुआ है, नुकसान के आकलन का काम फिलहाल जारी है.
महाराष्ट्र में नागपुर संभाग के कुछ हिस्सों में कल रात से लेकर आज सुबह तक हुई बेमौसम बारिश में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 23 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कल और आज की दरमियानी रात को वर्धा, नागपुर, गोंदिया और भंडारा में बेमौसम बारिश हुई.
Also Read: राजस्थान में दलित महिला के साथ बलात्कार, फिर एसिड डालकर लगा दी आग, मौत के बाद मचा बवाल
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बेमौसम बारिश से क्षेत्र में एक व्यक्ति और चार पशुओं की मौत हो गई, जबकि 23 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारी ने बताया कि कुछ हिस्सों में फसल को नुकसान पहुंचने की भी खबर है, लेकिन नुकसान का आकलन अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पंचनामा कराया जा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह 08:30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में बुलढाणा में 41 मिलीमीटर, अमरावती में 28.8 मिलीमीटर, अकोला में 20.9 मिलीमीटर, नागपुर में 18.7 मिलीमीटर और वर्धा में 15.6 मिलीमीटर बारिश हुई. विभाग ने अगले पांच दिनों में नागपुर और वर्धा में बहुत हल्की बारिश और भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, बुलढाणा और वाशिम जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है.
Also Read: IPL मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अनिल जयसिंघानी को किया गिरफ्तार, अमृता फडणवीस
को ब्लैकमेल करने का भी आरोप
जिला कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोंदिया जिले के चार तालुका के कम से कम 457 किसानों को बेमौसम बारिश के कारण नुकसान हुआ है और कृषि विभाग ने उनके लिए 25.4 लाख रुपये की राहत की मांग की है. (भाषा इनपुट के साथ)