नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. धौनी के साथ-साथ टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.
दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और इस समय आईपीएल 13 की तैयारी के लिए चेन्नई में एक साथ हैं. 15 अगस्त की शाम में धौनी ने इंस्टाग्राम में मैसेज की अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. धौनी के संन्यास की घोषणा के कुछ देर बाद ही रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास ले लेने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर दोनों ने एक साथ संन्यास का प्लान क्यों बनाया. आखिर दोनों ने संन्यास के लिए स्वातंत्रता दिवस को ही क्यों चुना. ऐसे कई सवाल क्रिकेट फैन्स के जेहन में उठ रहे हैं.
ऐसे सवालों के जवाब अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि धौनी और रैना ने एक साथ संन्यास का प्लान पहले ही कर लिया था और दिन भी उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को चुना. इसके पीछे कारण है कि धौनी का जर्सी नंबर 7 और रैना का 3. दोनों को मिलाकर होता है 73 और इस 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता के 73 साल पूरे हो गये. यह बेहद संयोग की बात है.
Also Read: MS Dhoni Retirement : धौनी के रिटायरमेंट पर पत्नी साक्षी ने दिया ऐसा रिएक्शन, फैन्स बोले…
इस बात का खुलासा खुद रैना ने किया, उन्होंने बताया रैना, हम दोनों ने पहले से ही शनिवार को संन्यास लेने की योजना बना ली थी. धौनी की जर्सी का नंबर 7 है और मेरी जर्सी का नंबर 3, दोनों मिलाकर 73 होते हैं. शनिवार को भारत की स्वतंत्रता के 73 वर्ष पूरे हुए तो हमने सोचा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने का इससे बेहतर दिन और कोई नहीं हो सकता.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना संन्यास की घोषणा के बाद गले लगकर खुब रोए थे. संन्यास की घोषणा के बाद धौनी और चेन्नई सुपर किंग्स का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धौनी रैना के साथ गले मिलते हुए नजर आते हैं. उस समय धौनी के चेहरे पर भावुकता साफ नजर आती है.
गौरतलब है कि धौनी ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद. शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये.
धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बेहद शायराना अंदाज में अलविदा कहा है. उन्होंने जो वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है, उसमें उनके क्रिकेट कैरियर की कई तसवीरें हैं, लेकिन उस वीडियो में मुकेश का गाना बज रहा है…..मैं पल दो पल का शायर हूं…पल दो पल मेरी कहानी है…पल दो पल मेरी हस्ती है….पल दो पल मेरी जवानी है…
Posted By – Arbind Kumar Mishra