19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhoni Retirement : धौनी को भी नहीं मिलेगा यह सम्मान, CM हेमंत सोरेन ने की थी मांग

dhoni retired, dhoni retired news, Mahendra Singh Dhoni, farewell match, Virender Sehwag, Yuvraj Singh, former IPL chairman Rajiv Shukla टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने 15 अगस्त की शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को चुपचाप अलविदा कह दिया. उन्होंने अचानक अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर अपने चाहने वालों को एक बार फिर चौका दिया. धौनी के संन्यास की खबर से पूरा देश स्तब्ध है. धौनी ने टीम इंडिया के चोटी पर पहुंचाया, लेकिन अब इस दिग्गज खिलाड़ी को भी सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह की तरह की विदाई मैच का सम्मान नहीं मिलेगा.

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने 15 अगस्त की शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को चुपचाप अलविदा कह दिया. उन्होंने अचानक अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर अपने चाहने वालों को एक बार फिर चौका दिया. धौनी के संन्यास की खबर से पूरा देश स्तब्ध है. धौनी ने टीम इंडिया के चोटी पर पहुंचाया, लेकिन अब इस दिग्गज खिलाड़ी को भी सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह की तरह की विदाई मैच का सम्मान नहीं मिलेगा.

दरअसल धौनी के संन्यास की खबर से उनके गृह राज्य झारखंड में भारी निराशा छा गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मांग की दी है कि उन्हें फेयरवेल मैच का सम्मान दिया जाए, जिसकी मेजबानी झारखंड करेगा.

अब हेमंत सोरेन की इस मांग पर प्रतिक्रिया भी आ गयी है. आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ल ने कहा कि धौनी ने कभी भी बीसीसीआई से अपने लिए विदाई मैच की इच्छा व्यक्त नहीं की. ऐसे में किसी भी मैच का कोई सवाल ही नहीं है.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने धौनी के संन्यास की घोषणा के बाद ट्वीट किया था और लिखा था, देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं. मैं मानता हूं. हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बने. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, मैं बीसीसीआई से अपील करना चाहूंगा माही का फेयरवेल मैच कराया जाये, मेजबानी झारखंड करेगा.

मालूम हो इससे पहले भारत के 10 बड़े खिलाड़ियों को भी विदाई मैच का सम्मान नहीं दिया गया था, उन नामों में सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, जहीर खान, गौतम गंभीर, इरफान पठान और सुरेश रैना शामिल हैं.

गौरतलब है कि धौनी ने रिटायरमेंट की घोषणा अपने इंस्टाग्राम पेज पर किया और लिखा, अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद. शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये. इसके साथ ही धौनी ने पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया. वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे जो 19 सितंबर से यूएई में आयोजित की जा रही है.

धौनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं- 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, महेंद्र सिंह धौनी खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. वानखेड़े स्टेडियम में 2011 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में उनके विजयी शॉट लगाने की छवि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में छपी हुई है.

धौनी ने 98 टेस्ट में 4876 रन बनाने के अलावा 256 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की जबकि 350 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 10773 रन बनाने के अलावा 321 कैप लपके और 123 स्टंपिंग की. वह भारत की ओर से आखिरी बार पिछले साल आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले. इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. धौनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1617 रन बनाने के अलावा 57 कैच लपके और 34 स्टंपिंग की.

उन्होंने छह टेस्ट और 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए. धौनी 2006 से 2010 के बीच 656 दिन तक आईसीसी पुरुष एकदिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज रहे. उन्होंने 2008 और 2009 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया.

धौनी 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम और 2009, 2010, 2012 और 2013 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे. उन्हें 2011 में आईसीसी का स्पिरिट आफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें