20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahua Moitra: ‘मुझे बैठाने के चक्कर में सरकार के 63 सांसद बैठ गए’, महुआ मोइत्रा ने सरकार पर बोला तीखा हमला

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने कहा सत्ताधारी पार्टी ने एक सांसद की आवाज़ दबाने के बदले भारी कीमत चुकाई है.

Mahua Moitra: लोकसभा सत्र में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सदस्यों को स्थायी रूप से बैठा दिया. टीएमसी नेता का इशारा पैसे लेकर सवाल पूछने मामले में सदन द्वारा उनके निष्कासन की और था जिसमें उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गयी थी.

Mahua Moitra: लोकसभा भाषण में बोला सरकार पर हमला

लोकसभा से सदस्यता समाप्त होने के बाद फिर आम चुनाव में जीतकर आयी टीएमसी नेता ने आज लोकसभा में भाषण देते हुए कहा की पिछली बार जब मैं यहां बैठी थी, तो मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया था, लेकिन सत्ताधारी पार्टी ने एक सांसद की आवाज दबाने के बदले भारी कीमत चुकाई है. मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने सरकार के 63 सदस्यों को स्थाई रूप से बैठा दिया. आपका नंबर 303 से 240 पर आ गया.

यह भी पढें: Parliament Session: ‘राहुल गांधी ने सदन में बोला झूठ, बयानों की हो जांच’, अमित…

लोकसभा में की अपनी वापसी

इस बार के आम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट पर भाजपा की अमृता रॉय को 56,705 वोटों से हराकर लोकसभा में अपनी वापसी की है. गौरतलब है की पिछले वर्ष दिसम्बर में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में संसद की आचार समिति ने महुआ मोइत्रा को दोषी पाया था. जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी. आचार समिति ने लोकसभा में अपनी रिपोर्ट में उन्हें लोकसभा से निष्कासित करने की बात कही थी. लोकसभा में तीखी बहस के बाद महुआ मोइत्रा को निष्कासित कर दिया गया था. इस दौरान कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सहित विपक्षी सांसदों ने आचार समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए और समय मांगा था और विपक्ष ने यह भी मांग की कि समिति की रिपोर्ट पर बहस के दौरान महुआ मोइत्रा को सदन को संबोधित करने की अनुमति दी जाए, इस अनुरोध को स्पीकर ओम बिरला ने अस्वीकार कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें