Ganpati Visarjan: गणपति विसर्जन के दौरान हरियाणा के दो अलग-अलग जिलों में कुल 6 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. शुक्रवार शाम हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चार और सोनीपत जिले में दो लोगों की गणपती विसर्जन के दौरान डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि महेन्द्रगढ़ में चार लड़कों की विसर्जन के दौरान नहर में और सोनीपत में दो युवकों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि झागडोली गांव में एक नहर के पास 20 से अधिक लोग विसर्जन के लिए गए थे जहां तेज बहाव के कारण कई लोग डूब गए.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर जताया शोक
जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से सभी को बाहर निकाला, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच अस्पताल में भर्ती हैं. घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, ‘महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में गणपति विजर्सन के दौरान लोगों की असामयिक मौत की घटना दुखद है. इस मुश्किल घड़ी में हम सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं. एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 9, 2022
इस कठिन समय में हम सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं।
NDRF की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचा लिया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
पूजा सामग्री विसर्जन के दौरान चार बच्चों की मौत
वहीं यूपी के संतकबीरनगर एवं उन्नाव जिले में पूजा सामग्री तथा प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह बच्चों एवं एक युवक के डूबने से मौत होने की खबर आ रही है. घटना की जानकारी देते हुए प्रशासन ने कहा कि शुक्रवार को पूजा सामग्री का विसर्जन करने गए चार बच्चे की आमी नदी में डूबने से मौत हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र कुमार के घर पूजा का कार्यक्रम था. पूजा के बाद सामग्री के विसर्जन के समय चार बच्चे भी नदी में चले गये और तेज बहाव में बह गये.
Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष की दावेदारी पर बोले राहुल गांधी, कहा- तय कर चुका हूं क्या करना है, अभी इंतजार करियेअस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि उन्नाव के सफीपुर कोतवाली इलाके में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए एक युवक और दो किशोरों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी जबकि दो अन्य को बचा लिया गया. पुलिस के अनुसार परियर गंगा तट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने ग्रामीणों के साथ गए माखी गांव के पांच किशोर गंगा स्नान करते समय गहराई में डूब गए. गोताखोरों ने पांचों को बाहर निकाला जिनमें से तीन की मौत हो चुकी थी. गंभीर स्थिति में एक बच्चे को कानपुर के हैलट अस्पताल में भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी.